1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

वायरल वीडियो: पुतिन की कार का एक्सिडेंट

विवेक कुमार७ सितम्बर २०१६

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की कार का मॉस्को में एक्सिडेंट हो गया. इस हादसे में उनके पसंदीदा ड्राइवर की मौत हो गई. हादसे के वक्त पुतिन कार में सवार नहीं थे.

https://p.dw.com/p/1Jx1K
Russland Recep Tayyip Erdogan und Wladimir Putin
तस्वीर: Reuters/S. Karpukhin

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की कार के एक्सिडेंट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है. इस कार में हादसे के वक्त राष्ट्रपति पुतिन तो सवार नहीं थे लेकिन उनके पसंदीदा ड्राइवर की मौत हो गई. रूस की राजधानी मॉस्को में यह भयानक हादसा हुआ. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि काली बीएमडब्ल्यू कार बेकाबू होकर सामने वाली कार से सीधे टकराई और फिर उसके परखच्चे उड़ गए. ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई. कुतुजोवस्की एवेन्यु पर लगे सीसीटीवी से हासिल इस फुटेज को आप वीडियो में देख सकते हैं.

इस कार की टक्कर जिस मर्सिडीज कार से हुई थी उसके ड्राइवर को भी गंभीर चोटें आईं. वह फिलहाल अस्पताल में है और उसकी हालत गंभीर है. रूसी मीडिया के मुताबिक हादसे में मारा गया ड्राइवर पुतिन को बेहद पसंद था. वह उनका आधिकारिक ड्राइवर था. ड्राइवर का नाम तो जाहिर नहीं किया गया है लेकिन बताया जा रहा है कि उसे आधिकारिक ड्राइवर के तौर पर 40 साल से ज्यादा का अनुभव था.

देखिए, अगर जान पर आ बने तो कैसे बचें