एफिल टावर पर पेंट, खर्च पांच अरब रुपये
फ्रांस के मशहूर एफिल टावर पर पेंट किया जा रहा है, जिस पर अरबों रुपये खर्च आएगा. लेकिन विशेषज्ञ कह रहे हैं कि यह काफी नहीं है.
एफिल टावर पर पेंट
पेरिस का एफिल टावर जंग खा चुका है और इसे पूरी मरम्मत की जरूरत है. लेकिन फिलहाल तो इस पर पेंट किया जा रहा है.
ओलंपिक की तैयारी
पेरिस में 2024 में ओलंपिक खेल होने हैं जिनकी तैयारियों के तहत एफिल टावर को तैयार किया जा रहा है. 324 मीटर ऊंची इस कृति को देखने हर साल करीब 60 लाख लोग आते हैं.
छह करोड़ यूरोप का खर्च
टावर के पेंट पर छह करोड़ यूरो यानी लगभग पांच अरब रुपये खर्च होंगे.
मरम्मत की जरूरत
लेकिन रॉयटर्स के मुताबिक विशेषज्ञों का मानना है कि सिर्फ पेंट काफी नहीं है और टावर को जंग खा रहा है, उसकी मरम्मत की जरूरत है.
बीसवीं बार पेंट
132 साल के इतिहास में एफिल टावर को अब तक 19 बार पेंट किया जा चुका है और यह बीसवीं बार होगा.
महामारी का असर
पहले योजना थी कि इसका करीब एक तिहाई हिस्सा उतारा जाएगा और उस पर दो कोट पेंट किया जाएगा. लेकिन कोविड महामारी के दौरान लॉकडाउन के चलते उस योजना में इतनी देर हो गई कि अब इसे ऐसे ही रंग देने का फैसला किया गया है.