1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
मीडिया

खूब बिक रही हैं सोशल मीडिया स्टार्स की किताबें

२ दिसम्बर २०१६

प्रकाशकों ने सोचा कि क्यों ना डिजिटल दुनिया के सितारों के नाम पर ही कुछ किताबें बेची जाएं और अब वे यूट्यूब स्टार्स की किताबें छापने में खूब दिलचस्पी दिखाने लगे हैं.

https://p.dw.com/p/2TcAM
Peter Smits Verlosung
तस्वीर: DW

सोशल मीडिया पर समय बिताने के कारण कई लोग अब किताबें पढ़ना कम कर चुके हैं. परेशान प्रकाशकों ने सोचा कि क्यों ना डिजिटल दुनिया के सितारों के नाम पर ही कुछ किताबें बेची जाएं और अब वे यूट्यूब स्टार्स की किताबें छापने में खूब दिलचस्पी दिखाने लगे हैं. ऐसे ही एक स्टार हैं पेटर स्मिट्स. स्मिट्स की कमाई यू-ट्यूब वीडियो से होती है. पिछले चार साल से वे कंप्यूटर गेम्स के दौरान फिल्म बनाते हैं. वे तथाकथित लेट अस प्लेयर हैं. चार दोस्तों के साथ उन्होंने पीट स्मीट कलेक्टिव बनाया है. हर दिन वे चार से पांच क्लिप यूट्यूब पर पोस्ट करते हैं.

उनके 20 लाख सब्सक्राइबर हैं. और इसके साथ ही वे जर्मनी के सबसे कामयाब यूट्यूबरों में शामिल हो गए हैं. ये पांच दोस्त इसके अलावा दो और वीडियो चैनल चलाते हैं और खुद अपना फैन आर्टिकल बेचते हैं. अब वे एक लेखक के साथ मिलकर अपनी पहली किताब ला रहे हैं. किताब के बारे में पूछने पर स्मिट्स कहते हैं, "मैं थोड़ा झिझक रहा था, जब मुझसे कहा गया कि किताब क्यों नहीं लिखते. मैंने सोचा, हम भी तो नहीं पढ़ते, फिर किताब क्यों लिखी जाए? लेकिन फिर ये सवाल उठा कि अगर तुम्हारे ऊपर किताब लिखी जाती है तो कैसा महसूस होगा? मजेदार होगा."

तस्वीरों में: जिसने बदल दी 21वीं सदी

दुनिया के सबसे मशहूर लेट अस प्लेयर स्वीडन के पिउडीपाई ने 2015 में एक किताब लिखी. सिर्फ एक हफ्ते में जर्मनी में ही 10 हजार से ज्यादा कॉपियां बिकीं. इससे भी बड़ी कामयाबी व्लॉगर जोई सग को मिली. उनके पहले उपन्यास की पहले ही हफ्ते में 80 हजार प्रतियां बिक गईं. जर्मन यूट्यूबर भी किताब के मामले में सफल हैं. योनास एम्स और कॉमेडियन वाई-टिटी की किताबें प्रमुख पत्रिका डेअ श्पीगेल की बेस्टसेलर लिस्ट में पहुंचीं.

यान ड्रीस का कहना है कि स्टार फैक्सटर का फायदा हता है. एक जर्मन रेडियो चैनल में साहित्य एक्सपर्ट याम ड्रीस नए लेखकों को आलोचनात्मक नजरिए से देखते हैं. वह कहते हैं, "हर वो चीज जिसकी जिल्द और पन्ने होते हैं हमारे लिए किताब नहीं होती जो किसी भी प्रकार से प्रासंगिक हो. लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि जब कोई यूट्यूब स्टार एक अच्छी किताब लिखता है तो हम उत्सुक नहीं होते. यूट्यूब स्टार होने का मतलब यह नहीं होता कि आप लिख नहीं सकते."

कौन यूट्यूबर कितना लिख रहा है यह हर मामले में अलग है. लेकिन मजेदार बात यह है कि ज्यादातर किताबें व्यंग्यात्मक रूप से जिंदगी में मदद देने वाले मुद्दों पर होती हैं. अक्सर टेक्स्ट लिखने का काम छद्म लेखक करते हैं. लेकिन वे कहानी को पिरोने के लिए यूट्यूब फैक्टर का सहारा लेते हैं. अपनी किताब में टोटल गैम्बल्ड में पीटस्मिट ने लेटअस प्लेयर से जुड़े माहौल की तस्वीर दी है. किताब लिखने के बावजूद पेटर ने किताबें पढ़ना शुरू नहीं किया है. पढ़ते भी हैं तो सिर्फ स्मार्टफोन पर.

जानिए, कितने लोग ऑनलाइन