यूक्रेन के रंग में रंगी दुनिया की ऐतिहासिक इमारतें
यूक्रेन के प्रति दुनियाभर में अलग-अलग तरह से समर्थन दिखाया जा रहा है. कई देशों में बड़ी-बड़ी रैलियां निकाली जा रही हैं तो दूसरी तरफ एक तरीका सार्वजनिक स्थलों को यूक्रेनी झंडे के रंग में रंग देने का भी है.
संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय, न्यूयॉर्क की दीवार
यूक्रेन पर रूस के हमले को लेकर दुनियाभर में जबरदस्त प्रतिक्रिया देखने को मिली है. यूक्रेन के समर्थन में सार्वजनिक स्थल और इमारतें रंगी दिखीं. संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय की दीवार पर लिखा दिखा- 'स्टैंड विद यूक्रेन.'
सोफिया का सोवियत स्मारक
बुल्गारिया की राजधानी सोफिया में लोगों ने सोवियत सेना के स्मारक में दिख रहे सोवियत सैनिकों को यूक्रेनी झंडे के रंग में रंग दिया.
नियाग्रा फॉल्स, कनाडा-अमेरिका बॉर्डर
यूक्रेन के समर्थन में नियाग्रा फॉल्स को भी यूक्रेनी झंडे के रंग में रंग दिया गया. यहां अमेरिकन फॉल्स और ब्राइड वेल फॉल्स रंगे दिखे.
ओटावा, कनाडा
ओटावा, ओंटेरियो में पार्लियामेंट हिल पर पीस टावर को यूक्रेन के राष्ट्रीय झंडे के रंग में रंगा दिया गया.
ब्रांडेनबुर्ग गेट, बर्लिन
बर्लिन, जर्मनी का ब्रांडेनबुर्ग गेट भी यूक्रेनी झंडे के रंग में रंगा गया. यहां दूसरे शहरों में भी यूक्रेन के समर्थन में प्रदर्शन हुए. बर्लिन में रविवार हुई एक रैली में करीब 1 लाख लोग मौजूद रहे.
10 डाउनिंग स्ट्रीट, लंदन
लंदन, ब्रिटेन में ही प्रधानमंत्री निवास 10 डाउनिंग स्ट्रीट यूक्रेनी झंडे के रंग नीले और पीले में रंगा दिखा. बोरिस जॉनसन कह चुके हैं कि वे यूक्रेन में हो रही जघन्य गतिविधियों से चकित हैं.
ट्रफालगार स्क्वैयर, लंदन
सेंट्रल लंदन के ट्रफालगार स्क्वैयर में नेल्सन्स कॉलम भी यूक्रेनी झंडे के रंग में रंगा दिखा. यहां यूक्रेन के समर्थन में तख्तियां लेकर प्रदर्शन भी हुए.
म्यूनिख, जर्मनी
म्यूनिख, जर्मनी में आलियांस अरीना भी नीले और पीले रंगों में रंगा दिखा. (तस्वीर: एफसी बायर्न)
लंदन स्टेडियन, ब्रिटेन
लंदन स्टेडियन, ब्रिटेन भी एक फुटबॉल मैच से पहले यूक्रेनी झंडे के साथ खिलाड़ी आंद्रेयी यारमोलेंको के समर्थन की अपील में रंगा दिखा. इस पर यूक्रेन के प्रति शांति और सद्भावना की अपील भी की गई थी.
तेल अवीव, इस्राएल
इस्राएल की राजधानी तेल अवीव में भी रूसी हमले के खिलाफ यूक्रेन के कई मीटर लंबे झंडे के साथ प्रदर्शन किया गया.
ओस्लो, नॉर्वे
नॉर्वे की राजधानी में लोगों ने एक लंबी रैली निकाली. लोग एक लंबा सा यूक्रेनी झंडा पकड़े हुए थे.