तमिलनाडु की राजनीति में एक और सुपरस्टार की एंट्री
तमिल सिनेमा के मशहूर अभिनेता विजय अब राजनीति के मैदान में दमखम दिखाएंगे. तमिलनाडु में सिनेमा के सितारों का राजनीति में शीर्ष तक पहुंचने का इतिहास रहा है.
2026 में लड़ेंगे चुनाव
विजय ने ‘तमिलगा वेत्री कड़गम’ (टीवीके) नाम ने नई पार्टी बनाई है. वे 2026 में होने वाले राज्य विधानसभा चुनावों में चुनौती पेश करेंगे. पार्टी की पहली रैली 27 अक्टूबर को हुई जिसमें उन्होंने सत्ताधारी पार्टी डीएमके पर निशाना साधा.
पार्टी के मुद्दे क्या हैं
विजय की पार्टी ने राज्य विधानसभा में महिलाओं को एक तिहाई आरक्षण देने का वादा किया है. टीवीके ने जातिगत जनगणना की मांग का भी समर्थन किया है. साथ ही राज्यपाल के पद को समाप्त करने की बात कही है.
फिल्मों से नाता टूटेगा
राजनीति में आने के बाद विजय फिल्मों को अलविदा कह देंगे. उनकी आखिरी फिल्म अप्रैल 2025 में रिलीज होगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म के लिए विजय ने 275 करोड़ रुपये की फीस ली है.
सफल नहीं हुए कमल हासन
अभिनेता कमल हासन ने भी 2018 में राजनीतिक पार्टी ‘मक्कल निधि मय्यम’ बनाई थी. लेकिन उनकी पार्टी को चुनावों में सफलता नहीं मिली. वे खुद भी विधानसभा चुनाव हार गए थे. इस साल उनकी पार्टी ने डीएमके से गठबंधन कर लिया.
पीछे हट गए रजनीकांत
अभिनेता रजनीकांत ने 2017 में राजनीति में आने की बात कही थी. उन्होंने दिसंबर 2020 में कहा कि वे एक राजनीतिक पार्टी बनाएंगे. हालांकि, कुछ दिन बाद उन्होंने स्वास्थ्य कारणों के चलते राजनीति में नहीं आने का फैसला किया.
करुणानिधि पांच बार बने सीएम
एम करुणानिधि 1969 से 2011 के बीच पांच बार तमिलनाडु के मुख्यमंत्री बने. राजनेता होने के साथ-साथ वे एक सफल लेखक भी थे. उन्होंने 70 से ज्यादा फिल्में और कई गाने लिखे. 2018 में 94 साल की उम्र में उनका निधन हो गया.
जयललिता बनी लोगों की अम्मा
तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता ने करीब 140 फिल्मों में अभिनय किया. इनमें से 28 फिल्में उन्होंने एमजीआर के साथ कीं. जयललिता 1991 में पहली बार मुख्यमंत्री बनी थीं. 2016 में मुख्यमंत्री पद पर रहते हुए उनका निधन हो गया.
स्टालिन भी कर चुके एक्टिंग
करुणानिधि के बेटे और तमिलनाडु के मौजूदा मुख्यमंत्री एमके स्टालिन भी अभिनय में हाथ आजमा चुके हैं. स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन भी कुछ फिल्मों में काम कर चुके हैं. वे हाल ही में राज्य के उप मुख्यमंत्री भी बने हैं.