किलिअन मर्फी की फिल्म के साथ शुरू हुआ बर्लिनाले
जर्मनी में 74वां बर्लिन फिल्म फेस्टिवल ‘स्मॉल थिंग्स लाइक दीज’ के वर्ल्ड प्रीमियर के साथ शुरू हुआ. उद्घाटन समारोह में लुपिता न्योंगो, एमिली वॉटसन और मैट डेमन समेत कई फिल्मी सितारे मौजूद रहे.
बर्लिन में सिनेमा का वार्षिक उत्सव
बर्लिन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल जिसे बर्लिनाले भी कहते हैं, 15 फरवरी को पारंपरिक रेड कार्पेट और उद्घाटन समारोह के साथ शुरु हुआ. दस दिन चलने वाले इस फेस्टिवल में दुनियाभर की सैकड़ों फिल्में दिखाई जाएंगी. 20 फिल्में गोल्डन और सिल्वर बियर अवॉर्ड के लिए मुकाबले में हैं.
अंतरराष्ट्रीय ज्यूरी का नेतृत्व करेंगी लुपिता न्योंगो
सात सदस्यीय अंतरराष्ट्रीय ज्यूरी विजेताओं का चुनाव करेगी. इसका नेतृत्व ऑस्कर विजेता मैक्सिकन-केन्याई स्टार लुपिता न्योंगो कर रही हैं. उनके अलावा अभिनेता-निर्देशक ब्रैडी कॉर्बेट (अमेरिका), निर्देशक एन हुई (हांगकांग, चीन), निर्देशक क्रिस्टियान पेत्सोल्ट (जर्मनी), निर्देशक अलबर्ट सेरा (स्पेन), अभिनेता-निर्देशक जैस्मीन ट्रिंका (इटली) और लेखक ओक्साना जाबुज्हको (यूक्रेन) भी ज्यूरी का हिस्सा हैं.
किलियन मर्फी का एक और गंभीर किरदार
फेस्टिवल की ओपनिंग फिल्म ‘स्मॉल थिंग्स लाइक दीज’ में किलियन मर्फी ने कोयला डिलीवर करने वाले व्यक्ति का किरदार निभाया है. उसे पता चलता है कि कैसे कैथोलिक चर्च द्वारा चलाए जा रहे एक शरणस्थल में युवा महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है. मर्फी को ओपेनहाइमर फिल्म में उनके अभिनय के लिए अकेडमी अवॉर्ड के लिए नॉमिनेशन मिला है.
सिस्टर मैरी के किरदार में एमिली वॉटसन
‘स्मॉल थिंग्स लाइक दीज’ फिल्म में ब्रिटिश अभिनेत्री एमिली वॉटसन एक ऐसी नन का किरदार निभा रही हैं. जिस पर घिनौने और परेशान करने वाले रहस्यों को छिपाने की जिम्मेदारी है. फिल्म में आयरलैंड की मैग्डलीन लॉन्ड्रीज को दिखाया गया है, जहां बिना शादी के गर्भवती हुई महिलाएं काम करती थीं. फिल्म में 1980 के दशक का आयरलैंड दिखाया गया है.
निर्माता के तौर पर पहुंचे मैट डेमन
अमेरिकी अभिनेता मैट डेमन ‘स्मॉल थिंग्स लाइक दीज’ के निर्माताओं में शामिल हैं. इसे टिम मीलेंट्स ने निर्देशित किया है. यह फिल्म आयरलैंड के लेखक क्लेयर कीगन के बहुचर्चित उपन्यास पर आधारित है. इस फिल्म के वर्ल्ड प्रीमियर के साथ ‘साइटगाइस्ट आयरलैंड 24’ की भी शुरुआत हो रही है. जो जर्मनी में आयरिश सभ्यता का साल भर चलने वाला कार्यक्रम है.
निदेशक जोड़ी का आखिरी बर्लिनाले
बर्लिनाले आयोजित करने वाली संस्था की कार्यकारी प्रबंधक मैरिएट राइजनबीक और कलात्मक निदेशक कार्लो चैट्रिइन के लिए यह आखिरी फिल्म फेस्टिवल है. उनके कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो रहे हैं. यूरोप के तीन सबसे बड़े फिल्म फेस्विटल में शामिल बर्लिनाले की कमान उनके बाद अमेरिका की ट्रिसिआ टटल संभालेंगी.
जर्मनी की संस्कृति मंत्री ने सिनेमा की राजनीतिक ताकत को सराहा
बर्लिनाले को जर्मन सरकार द्वारा फंड किया जाता है. संस्कृति मंत्री क्लाउडिया रोथ भी उद्घाटन समारोह में शामिल हुईं. हर साल जर्मन सरकार के चुने हुए प्रतिनिधियों को फेस्टिवल में आमंत्रित किया जाता है. यानी धुर-दक्षिणपंथी पार्टी ‘अल्टरनेटिव फॉर जर्मनी’ (एएफडी) के प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया था. बाद में विरोध होने के चलते आयोजकों ने न्योता वापस ले लिया.
रेड कार्पेट पर उठाई गई राजनीतिक आवाज
बर्लिनाले को यूरोप का सबसे ज्यादा राजनीतिक फिल्म फेस्टिवल माना जाता है. इस बार भी टॉप मॉडल पैपिस लवडे रेड कार्पेट पर ‘नो रेसिज्म, नो एएफडी’ का साइन लेकर पहुंचीं. कई अन्य ने अपने कपड़ों पर ‘फौरन सीजफायर’ का संदेश लगाया. वहीं एक अन्य समूह 2020 में हनाऊ में हुए नस्लीय हमले के पीड़ितों की तस्वीर लेकर पहुंचा.