भूकंप, तूफान, सुनामी: 21वीं सदी की सबसे बड़ी आपदाएं
सीरिया और तुर्की में आए भूकंपों में मरने वालों की संख्या 21,000 पार कर चुकी है, जिससे ये भूकंप इस सदी की सबसे बड़ी आपदाओं में शामिल हो चुके हैं. यह हैं 21वीं सदी की सबसे बड़ी आपदाएं.
हिंद महासागर सुनामी
26 दिसंबर, 2004 को सुमात्रा के पास आए 9.15 तीव्रता के भूकंप ने एक ऐसी सुनामी को जन्म दिया जिसने इंडोनेशिया, थाईलैंड, भारत, श्रीलंका और इलाके के कई देशों में कम से कम 2,30,000 लोगों की जान ले ली. 43,000 लोग लापता हो गए और कई गांव, कई द्वीप तबाह हो गए.
हैती में भूकंप
13 जनवरी, 2010 को 7.0 तीव्रता के एक भूकंप ने हैती की राजधानी पोर्ट-ओ-प्रिंस को तबाह कर दिया. करीब 3,16,000 लोग मारे गए. संयुक्त राष्ट्र का अनुमान था कि राजधानी और उसके आस-पास के इलाकों में 80,000 इमारतें ढह गईं.
म्यांमार में चक्रवात
दो मई, 2008 को नरगिस चक्रवात ने म्यांमार के इरावडी डेल्टा और दक्षिणी यांगून में कहर बरपाया. 240 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलने वाली हवाओं की वजह से करीब 1,40,000 लोगों की जान चली गई. 24 लाख लोग बुरी तरह से प्रभावित हुए.
चीन में भूकंप
12 मई, 2008 को चीन के शिशुआं राज्य में आए 7.8 तीव्रता के भूकंप ने करीब 87,600 लोगों की जान ले ली.
पाकिस्तान में भूकंप
आठ अक्टूबर, 2005 को इस्लामाबाद से उत्तर पूर्व की तरफ आए 7.6 तीव्रता के भूकंप ने कम से कम 73,000 लोगों की जान ले ली. भूकंप का भारतीय कश्मीर में भी असर हुआ और वहां भी 1,244 लोग मारे गए.
ईरान में भूकंप
26 दिसंबर, 2003 को ईरान के दक्षिण पूर्वी राज्य केरमान में आए 6.6 तीव्रता के भूकंप ने बाम नाम के पूरे शहर को ही सपाट कर दिया. कम से कम 31,000 लोग मारे गए.
जापान में भूकंप/सुनामी
11 मार्च, 2011 को उत्तरपूर्वी जापान में आए 9.0 तीव्रता के भूकंप और उससे जन्मी सुनामी ने करीब 15,690 लोगों की जान ले ली. इस भूकंप की वजह से 1986 में हुए चेर्नोबिल परमाणु हादसे के बाद दुनिया का सबसे बड़ा परमाणु हादसा भी हुआ.
भारत में भूकंप
26 जनवरी, 2001 को गुजरात के भुज में आए 7.9 तीव्रता के भूकंप ने कम से कम 14,000 लोगों की जान ले ली. 1,50,000 से भी ज्यादा लोग घायल हो गए और लाखों लोग बेघर हो गए.
नेपाल में भूकंप
25 अप्रैल, 2015 को 7.8 तीव्रता के एक भूकंप ने नेपाल को हिला कर रख दिया. कम से कम 9,000 लोगों की जान चली गई और 80 लाख से भी ज्यादा लोग प्रभावित हुए.
इंडोनेशिया में भूकंप/सुनामी
28 सितंबर, 2018 को इंडोनेशिया के द्वीप सुलावेसी में आए 7.5 तीव्रता के भूकंप की वजह से समुद्र में 1.5 मीटर ऊंची लहरों वाली सुनामी आई, जिसने 4,300 से भी ज्यादा लोगों की जान ले ली.
हैती में भूकंप (2021)
14 अगस्त, 2021 को दक्षिणी हैती में आए 7.2 तीव्रता के भूकंप ने कम से कम 2,200 लोगों की जान ले ली और करीब 13,000 मकानों को नष्ट कर दिया.
कटरीना तूफान
कटरीना तूफान का कहर अमेरिका के न्यू ऑर्लांस पर 29 अगस्त, 2005 को टूटा. शहर के अधिकांश हिस्से 4.57 मीटर पानी में डूब गए और करीब 1,800 लोग मारे गए. मरने वाले अधिकांश लोग लुसिआना राज्य में थे लेकिन पड़ोसी राज्य मिसिसिप्पी में भी तूफान का भारी असर हुआ था. (रॉयटर्स)