भूकंप, मौत और मलबा: अब कुछ ऐसे दिखते हैं ये शहर
तुर्की और सीरिया के कई शहर भयानक भूकंप से तबाह हो गए. दोनों देशों में मरने वालों की संख्या बहुत अधिक हो गई है. देखिए तुर्की और सीरिया के शहरों में अब क्या है स्थिति.
इल्बिस्तान, तुर्की
कहमानरस प्रांत के दूसरे सबसे बड़े जिला के कस्बे में कई इमारतें भूकंप में ढह गईं. हालांकि तस्वीर में इस सड़क पर कई इमारतें बची हुई हैं. इसी बीच दो लोग ढह गईं इमारतों से गुजर रहे हैं.
कहमानरस, तुर्की
कहमानरस शहर के लगभग सभी घर ढह गए हैं एक व्यक्ति एक इमारत के खंडहर के पास नमाज अदा करता हुआ.
लताकिया, सीरिया
भूकंप ने तुर्की सीमा के पास सीरिया के कई शहरों को भी तबाह कर दिया है. लताकिया शहर में भी भूकंप से भारी क्षतिग्रस्त हुआ था. इस तस्वीर में लताकिया शहर की एक सड़क नजर आ रही है.
गाजिआनटेप, तुर्की
भूकंप में बहुत सी बहुमंजिला इमारतें तास के पत्तों की तरह गिर गई. गाजिआनटेप शहर का हाल भूकंप के बाद कुछ इस तरह का है.
अलेप्पो, सीरिया
कुछ समय पहले अलेप्पो शहर से खूनी जंग की खबर आ रही थी. लेकिन अब खबर और तस्वीरें भूकंप से जुड़ी आ रही है. ऐसा लगता है पूरा शहर मलबे का ढेर हो गया हो.
5 तस्वीरें
1 | 55 तस्वीरें