2022 के बेहतरीन स्की रिजॉर्ट
स्कीइंग के लिए सबसे बेहतरीन रिजॉर्ट कहां और कौन से हैं. आइए आपको कुछ सुंदर पहाड़ों पर ले चलते हैं जहां स्की करने का अनुभव अद्भुत होता है. कोरोना के दौर में कहां कैसी शर्तें हैं, ये भी जानिए.
सुगस्पित्जे, जर्मनी
समुद्र तल से लगभग 3,000 मीटर ऊपर, सुगस्पित्जे जर्मनी का सबसे ऊंचा पर्वत है. शानदार नजारों और बेहतरीन स्की ढलानों का आनंद लेने यहां जाया जा सकता है. स्की लिफ्ट और केबल कारों तक पहुंचने के लिए आपको पूर्ण टीकाकरण सर्टिफिकेट दिखाना होगा.
सेरफाउस-फिस-लाडिस, ऑस्ट्रिया
इस सीजन में ऑस्ट्रिया का सेरफाउस-फिस-लाडिस स्की रिजॉर्ट मेहमानों को अपने ठहरने को निशुल्क रद्द करने या स्थगित करने का विकल्प दे रहा है. शीतकालीन खेल प्रेमियों को एक स्की पास खरीदना होगा और पूर्ण टीकाकरण या कोरोना से ठीक होने का प्रमाण दिखाकर इसे एक्टिवेट करना होगा. हालांकि महामारी के कारण कुछ क्षेत्रीय आयोजनों को रद्द कर दिया गया है, फिर भी लोग रात के समय टोबोगनिंग और स्कीइंग कर सकते हैं.
माटरहॉर्न, स्विट्जरलैंड
स्विट्जरलैंड का वैलेस कैंटन स्कीइंग और स्नोबोर्डिंग के लिए आदर्श है. यहां का माटरहॉर्न ग्लेशियर पैराडाइज समुद्र तल से 3,887 मीटर ऊपर है. यहां आपको स्की करने के लिए बेहतरीन ढलानें मिलेंगी. यहां आपको अत्याधुनिक कैमरा और सेंसर तकनीक का इस्तेमाल करने वाली एक बिल्कुल नई गोंडोला लिफ्ट भी मिलेगी.
वैल गार्डेना, इटली
वैल गार्डेना इटली के स्वायत्त दक्षिण तिरोल प्रांत की एक घाटी है. यह सर्दियों की छुट्टी के लिए शानदार जगह है. यहां स्की करने वाले लोगों को कोरोना टीके का प्रमाण पत्र दिखाना होगा. गोंडोला लिफ्ट में मास्क लगाना जरूरी है.
एस्पास किली, फ्रांस
फ्रेंच आल्प्स में सबसे मशहूर स्की रिजॉर्ट में से एक, एस्पास किली टिग्नेस अंड वैल डी'इसेरे के कम्यून्स को जोड़ता है. एस्पास किली यूरोप में सबसे ऊंचे विंटर स्पोर्ट्स रिजॉर्ट्स में से एक है. खेल प्रेमियों को यहां बर्फ की गारंटी भी मिलती है.
ग्रैंडवलिरा, अंडोरा
दुनिया के सबसे छोटे देशों में से एक अंडोरा के पाइरेनीज में स्थित यह यूरोप के सबसे बड़े स्की स्थलों में से एक है. करीब 210 किलोमीटर से लंबे स्की ट्रेल्स के साथ आप यहां स्कीइंग का आनंद ले सकते हैं. स्थानीय स्की लिफ्टों का इस्तेमाल करने के लिए आपको पूर्ण टीकाकरण या कोरोना निगेटिव होने का साक्ष्य दिखाना होगा.
बाकिरा-बेरेट, स्पेन
पाइरेनीज में स्थित बाकिरा-बेरेट स्पेन का सबसे बड़ा स्की स्थल है. शीतकालीन खेलों के शौकीन आमतौर पर नवंबर की शुरुआत से अप्रैल के अंत तक यहां बर्फबारी की उम्मीद कर सकते हैं. यहां छुट्टी बिताने के लिए आपको कोरोना वैक्सीन प्रमाणपत्र की आवश्यकता नहीं होगी.
जाकोपाना, पोलैंड
जाकोपाना का शहर पोलैंड के सुदूर दक्षिण में टाट्रा पर्वत की तलहटी में स्थित है. यह एक बेहद लोकप्रिय स्की रिजॉर्ट है. यहां लोग स्की के अलावा भी कई और खेलों का मजा लेते हैं.
रोसा खुटोर, रूस
सोची से लगभग 80 किलोमीटर पूर्व में रूस का सबसे अच्छा स्की रिजॉर्ट है. वर्तमान में लगभग 90 किलोमीटर की पगडंडी लोगों को छुट्टियों के लिए आकर्षित करती है. इस शानदार क्षेत्र में एल्क फीडिंग और टोबोगनिंग भी मुमकिन है. यहां आने वाले मेहमानों को टीके का सर्टिफिकेट दिखाना होगा.
आरे, स्वीडन
आरे यूरोप के कम मशहूर स्की रिजॉर्ट में से एक है. उत्तरी स्वीडन में स्थित यह क्षेत्र लगभग 90 पगडंडियों को समेटे हुए है. जो इसे स्कैंडिनेविया में सबसे बड़ा ऐसा क्षेत्र बनाता है. मेहमानों को यह सुनिश्चित करना होगा कि उन्होंने टीका लगवाया है. वे कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं या फिर निगेटिव रिपोर्ट के साथ यहां स्की के लिए आ सकते हैं. (रिपोर्ट: जोफी डिसेमॉन्ड)