साल दर साल, फिनलैंड के लोगों को दुनिया के सबसे खुशहाल लोगों का दर्जा दिया जाता रहा है. सुंदर और जनता के भले के लिए काम करने वाला फिनलैंड, रूस के साथ 1000 किलोमीटर की सीमा साझा करता है. मास्को की हरकतें पर चिंतित होने के बावजूद फिनलैंडवाली कैसे खुश हैं.