इरादा पूरी दुनिया को बदलने का था, सौ साल पहले अक्टूबर क्रांति ने रूस के समाज को पूरी तरह बदल दिया. कला में एकदम नयी तरह की विधाएं आयीं. लेकिन अब सौ साल बाद उनमें से कितना बचा है?
https://p.dw.com/p/2n5IJ
विज्ञापन
क्रांति का मकसद देशों में बदलाव लाना होता है और लक्ष्य ज्यादा से ज्यादा लोगों को अधिकार दिलाना. क्रांतियों ने इस के लिए महीनों, सालों और कभी दशकों संघर्ष किया. पर इसकी कीमत अक्सर बहुतों को जान दे कर चुकानी पड़ी.