डीडब्ल्यू फोटो प्रतियोगिता की 10 टॉप फोटो
हमने आपसे अपनी छुट्टियों की तस्वीरें भेजने को कहा था. हमें दुनियाभर से एक हजार से ज्यादा फोटो मिलीं. इसके लिए आपका धन्यवाद. और पेश हैं 10 सबसे अच्छी तस्वीरें.
भ्रम का अपना मजा है
यह फोटो हमें इसलिए पसंद आई क्योंकि इसमें बहुत सारी कहानियां एक साथ कही गई हैं. एक तरफ तो समझ नहीं आता कि यह सफेद चीज बर्फ है या नमक. फिर, प्लास्टिक की बोतल भी कुछ सोचने को मजबूर करती है. बोलीविया की तान्या एफ. ने दुनिया के सबसे बड़े नमक के मैदान सालार दे ऊयूनी में यह तस्वीर ली थी.
क्यूबा में छुट्टियां
जर्मनी की के एल. ने क्यूबा के वारादेरो में ख्वाब सी छुट्टियां मनाईं. वह कहती हैं कि इस तस्वीर में क्यूबा का ‘आराम वाला’ नजरिया दिखता है.
रेनबो माउंटेन
कोलंबिया के जॉन हाएरो जी. की यह तस्वीर पेरू के विनिकूना माउंटेन पर ली गई है, जिसे रंगीन चट्टानों के कारण रेनबो माउंटेन भी कहा जाता है.
नायग्रा फॉल्स में मैचिंग-मैचिंग
कोलंबिया की फाबियोला ए. की यह तस्वीर चार बहनों की छुट्टियों पर जाने की दास्तान कहती है. और नायग्रा फॉल्स की तो कहानी इतिहास कहता है.
अनंत बर्फ और प्यार
जर्मनी की कात्या एस ने 2009 में अपना हनीमून ग्रीनलैंड में मनाया था. यादें इस तस्वीर में जम चुकी हैं लेकिन उनकी गर्माहट महससू की जा सकती है.
ऑस्ट्रेलिया में पौ-बारह
हमें बहुत सारी लैंडस्केप फोटो मिलीं. आखिरकार हमने इसे चुना. जर्मनी की आलेक्सांद्रा पी. ने यह तस्वीर विक्टोरिया प्रांत की मशहूर ग्रेट ओशन रोड पर स्थित ट्वेल्व अपॉस्टल्स पर ली थी.
आसमां से ऊंचा
इंडोनेशिया के माउंट रिंजानी ज्वालामुखी पर यह फोटो 2017 में योहानेस बी. ने ली थी, जो सिंगापुर से वहां घूमने गए थे.
बाकू के बयान
मिस्र के यासिर एम. 2019 में घूमने अजरबैजान गए थे, जहां के शहर बाकू की यह तस्वीर उन्हें आज भी मोह लेती है. पीछे जो इमारत नजर आ रही है उसका नाम है हैदर अलीयेव सेंटर, जिसे मशहूर आर्किटेक्ट जाहा हदीद ने डिजाइन किया है.
सर्दी में गर्मी का मजा
जर्मनी की कैथरीन एच. चाहती थीं गर्मियों की छुट्टियां मनाना और पति को करनी थी स्कीइंग. तो दोनों पहुंच गए ऑस्ट्रिया के पित्सताल में, जहां का यह फोटो बाकी कहानी कह ही रहा है.
और विजेता है...
मॉन्टेनीग्रो की येल्का सी. ने कोविड के दौरान अपने देश को जानने की कोशिश में छुट्टियां बिताईं. यह तस्वीर उन्हीं कोशिशों में से एक का हिस्सा है, जिसे हमारे जज साहेबान ने विजेता चुना है. इनाम में येल्का को मिलता है एक टैबलेट.