सबसे महंगा सिंगापुर
इकनॉमिस्ट पत्रिका ने 2023 का कॉस्ट ऑफ लिविंग इंडेक्स जारी किया है, जिसमें दुनिया के सबसे महंगे शहरों की सूची भी है. देखिए, कौन से शहर हैं सबसे महंगे.
सबसे महंगा सिंगापुर
2022 में सबसे महंगा शहर रहा सिंगापुर इस साल भी दुनिया का सबसे महंगे शहर बना हुआ है. उसके साथ इस साल स्विट्जरलैंड का ज्यूरिख भी टॉप पर है, जो पिछले साल छठे नंबर पर था.
न्यूयॉर्क नीचे गिरा
पिछले साल सिंगापुर के साथ न्यूयॉर्क सबसे महंगा शहर था लेकिन इस साल वह तीसरे नंबर पर आ गया है, जहां एक और स्विस शहर जेनेवा उसके साथ है.
अमेरिका के दो और शहर
न्यूयॉर्क के अलावा अमेरिका के दो और शहर लॉस एजेंसल्स (6) और सैन फ्रांसिस्को (10) दस सबसे महंगे शहरों में शामिल हैं.
एशिया कमोबेश सस्ता
एशिया में सिंगापुर के अलावा हांग कांग ही दस सबसे महंगे शहरों की सूची में है. यह शहर पांचवें नंबर पर है.
कोपेनहागेन और तेल अवीव
डेनमार्क का कोपेनहागेन और इस्राएल का तेल अवीव संयुक्त रूप से आठवें नंबर पर हैं. इकनॉमिस्ट के विशेषज्ञों ने 173 शहरों में खर्च के आंकलन के बाद यह सूची तैयार की है.
7.4 फीसदी बढ़ी महंगाई
रिपोर्ट के मुताबिक इस साल महंगाई 7.4 फीसदी बढ़ी है जो पिछले साल की 8.1 फीसदी की वृद्धि से कुछ कम है. सबसे ज्यादा गिरावट चीनी शहरों में देखी गई. वहां के चार शहरों के रैंक कम हुए हैं.
सबसे सस्ते शहर
सूची के मुताबिक सीरिया का दमिश्क दुनिया का सबसे सस्ता शहर आंका गया है और वह 173वें नंबर पर है. ईरान का तेहरान (172) और लीबिया का त्रिपोली भी सबसे सस्ते शहरों में हैं.