दुनिया के सबसे अच्छे एयरपोर्ट
दुनिया का सबसे अच्छा एयरपोर्ट कौन सा है इसको लेकर स्काईट्रैक्स ने सूची जारी की है. 12 साल से दुनिया का सबसे अच्छा एयरपोर्ट का खिताब जीतने वाला सिंगापुर का चांगी एयरपोर्ट इस बार शीर्ष पर नहीं है.
भारतीय एयरपोर्ट
भारत के पांच एयरपोर्टों ने शीर्ष 100 में जगह बनाई है. दिल्ली एयरपोर्ट ने 36वीं रैंक बरकरार रखी है. इसके अलावा टॉप 100 एयरपोर्ट की लिस्ट में मुंबई, बेंगलुरू, हैदराबाद और गोवा के एयरपोर्ट शामिल हैं.
ज्यूरिख
स्विट्जरलैंड का ज्यूरिख एयरपोर्ट नौवें स्थान पर है. इसकी पिछली रैंकिंग आठ थी. ज्यूरिख एयरपोर्ट स्विस इंटरनेशनल एयरलाइंस का हब है और देश का सबसे व्यस्त हवाई अड्डा है.
म्यूनिख
जर्मनी का म्यूनिख एयरपोर्ट इस रैंकिंग में आठवें स्थान पर है. पिछले साल से वह एक स्थान नीचे चला गया है.
दुबई
पिछले साल दुबई एयरपोर्ट की रैंकिंग 17 थी लेकिन इस बार इसने लंबी छलांग मारते हुए सातवें पायदान पर जगह बना ली है. दुबई एयरपोर्ट दुनिया के सबसे व्यस्त हवाई अड्डों में से एक है.
सीडीजी पेरिस
फ्रांस के पेरिस में शार्ल दे गोल एयरपोर्ट दुनिया का छठा सबसे अच्छा हवाई अड्डा माना गया है. यह एयरपोर्ट एयर फ्रांस का हब है.
टोक्यो नारिता
पांचवें नंबर पर टोक्यो का ही नारिता एयरपोर्ट है. नारिता जापान एयरलाइंस का अंतरराष्ट्रीय हब है.
टोक्यो हानेडा
टोक्यो का हानेडा एयरपोर्ट इस साल चौथे स्थान पर है. पिछले साल यह तीसरे स्थान पर था.
सियोल इंचियोन
इस रैंकिंग में सियोल इंचियोन तीसरे स्थान पर है.
चांगी एयरपोर्ट, सिंगापुर
पिछले साल सिंगापुर का चांगी एयरपोर्ट पहले पायदान पर था लेकिन साल 2024 में वह दूसरे स्थान पर खिसक गया. पिछले साल चांगी एयरपोर्ट ने लगातार 12वीं बार स्काईट्रैक्स वर्ल्ड एयरपोर्ट अवार्ड जीता था.
हमाद एयरपोर्ट, दोहा
दोहा का हमाद एयरपोर्ट साल 2024 के लिए सबसे अच्छा एयरपोर्ट बन गया है. स्काईट्रैक्स वर्ल्ड एयरपोर्ट अवॉर्ड कस्टमर संतुष्टि सर्वेक्षण द्वारा निर्धारित किए जाते हैं.