तेल के खेल में डूब सकते हैं ये 5 देश
पिछले एक साल में तेल के दामों में 45 फीसदी की कमी आई है. तेल उत्पादक देशों में अफरातफरी मची है. पांच देश ऐसे हैं जिनकी अर्थव्यवस्था डूब सकती है.
अल्जीरिया
देश का जीडीपी घाटा दोगुना हो गया है. विदेशी मुद्रा भंडार 143 अरब डॉलर से घटकर 35 अरब डॉलर रह गया है.
इराक
2015 में इराक की जीडीपी 2.1 फीसदी घटी है. हालांकि इसमें युद्ध का भी हाथ है लेकिन तेल देश की अर्थव्यवस्था का आधार है. हालांकि तेल का उत्पादन बढ़ा है. 2014 के 33.2 लाख बैरल प्रतिदिन से बढ़कर यह जनवरी 2016 में 43.5 लाख बैरल तक पहुंच गया. तब भी जीडीपी घट रही है.
लीबिया
2011 से यहां 16 लाख बैरल तेल रोजाना निकलता था जो अब घटकर 4 लाख 60 हजार बैरल प्रतिदिन पर आ गया है.
नाइजीरिया
देश अब 19 लाख बैरल रोजाना उत्पादन करता है जो पहले से 15 फीसदी कम है. अगर तेल के दाम गिरते रहे तो यह उत्पादन और घटेगा.
वेनेजुएला
2014 में देश में 24.8 लाख बैरल प्रति दिन तेल पैदा हो रहा था जो इस साल जनवरी में घटकर 23.7 लाख बैरल रह गया. देश बिजली-पानी की भारी किल्लत से गुजर रहा है. पिछले साल की महंगाई दर 180 फीसदी थी.