बमों के निशाने पर है यूक्रेन की ऐतिहासिक धरोहर
रूस के यूक्रेन पर बढ़ते हमले के बीच यूक्रेन आई ऐतिहासिक धरोहरों को ले कर भी चिंता व्यक्त की जा रही है. यूक्रेन में सात विश्व धरोहर स्थल हैं और यूनेस्को ने इनके संरक्षण की मांग की है.
कीव के चर्च
इस पूर्वी ऑर्थोडॉक्स चर्च को 11वीं सदी में इस्तांबुल के हागिया सोफिया के मुकाबले में बनवाया गया था. इसका बाद के चर्चों पर भी बहुत असर पड़ा और फिर पास के कीव मोनैस्ट्री ऑफ द केव्स परिसर के साथ मिल कर यह इलाका ऑर्थोडॉक्स चर्च का एक केंद्र बन गया.
शर्निवत्सी: बुकोविया और डैलमशन मेट्रोपॉलिटन पादरी का निवास
यह कभी पूर्वी ऑर्थोडॉक्स मेट्रोपोलिटन बिशप का निवास था. बाइजेंटाइन, गॉथिक और बरोक पद्धति के मिश्रण से बनी यह इमारत ऑस्ट्रो-हंगेरियन साम्राज्य की धार्मिक और सांस्कृतिक विविधता को दर्शाती है. इस विशाल परिसर में एक चैपल, एक सेमिनरी और एक मोनैस्ट्री भी है.
ऐतिहासिक शहर लीव
लीव की स्थापना मध्य युग के बाद के सालों में हुई थी और यह सदियों तक एक महत्वपूर्ण प्रशासनिक, धार्मिक और वाणिज्यिक केंद्र रहा. आधुनिक लीव में अभी भी उस युग के कई निशान बाकी हैं.
स्तारो-नेक्रासोव्का
'स्त्रूव आर्क' सर्वे त्रिकोणों की एक श्रंखला है जो 10 देशों में 2,820 किलोमीटर से भी ज्यादा दूर तक फैली है. इसके सबसे दक्षिणी छोर पर है काले सागर के तट पर बसा यूक्रेन का नगर स्तारो-नेक्रासोव्का, जबकि सबसे उत्तरी छोर पर है नॉर्वे का हैमरफेस्ट. 1816-55 में बनी इस श्रंखला को धरती के सटीक आकार और आकृति के बारे में जानने के लिए बनाया गया था.
प्राचीन शहर सेवास्तोपोल
तौरिच-शरसोनीज ईसापूर्व पांचवीं शताब्दी का एक शहर था जिसके खंडहर दक्षिण पश्चिमी क्राईमिया में स्थित सेवास्तोपोल के नजदीक स्थित हैं. यहां पाषाण युग और कांस्य युग तक के ढांचों के खंडहर मौजूद हैं.
जकरपत्तिया ओब्लास्ट के काठ के चर्च
कार्पेथियन इलाके का यह विश्व धरोहर स्थल असल में 16 चर्चों की एक श्रंखला है जो पोलैंड से लेकर यूक्रेन तक फैली हुई है. लकड़ी के ये चर्च ऑर्थोडॉक्स और यूनानी कैथोलिक समुदायों द्वारा 16वीं और 19वीं शताब्दी में बनवाए गए थे.
जकरपत्तिया ओब्लास्ट के जंगल
यह पश्चिमी यूक्रेन में प्राचीन और अति प्राचीन बीच नाम के जंगलों का प्राकृतिक विश्व धरोहर स्थल है. कुल मिला कर तो यह स्थल 18 देशों के 94 इलाकों में फैला है. यह तस्वीर ऊहोल्का-शाइरोकि लूह जंगल की है.