2021: दुनिया के 10 सबसे अच्छे शहर
टाइम आउट पत्रिका ने दुनिया के 21 सबसे अच्छे शहरों की सूची जारी की है. जानिए 2021 में इस इंडेक्स में दस सबसे अच्छे शहर कौन से पाए गए हैं.
नंबर 1: सैन फ्रांसिस्को, अमेरिका
टाइम आउट ने दुनियाभर में 27 हजार लोगों का सर्वे करने के बाद यह सूची बनाई है जिसमें टॉप पर है अमेरिका का सैन फ्रांसिस्को.
नंबर 2: ऐम्सटर्डम, नीदरलैंड्स
बाकी खूबियों के अलावा डच राजधानी को सर्वे में ‘पैदल सैर करने के लिए’ दुनिया का दूसरा सबसे अच्छा शहर चुना गया. हरियाली के मामले में इसे तीसरा स्थान मिला.
नंबर 3: मैनचेस्टर, इंग्लैंड
ब्रिटिश शहर मैनचेस्टर के बारे में लोगों का कहना था कि नाइट लाइफ हो या कम्यूनिटी स्पिरिट, हर लिहाज से यह बेहतरीन शहर है.
नंबर 4: कोपेनहेगन, डेनमार्क
डेनमार्क को आमतौर पर दुनिया का सबसे प्रसन्न देश माना जाता है. पोल में 66 फीसदी कोपेनहेगन वासियों ने कहा कि यह एक ‘रिलैक्स्ड’ शहर है. साइकल चलाने के लिए बेहतर सुविधाएं भी शहर को विशेष बनाती हैं.
नंबर 5: न्यूयॉर्क, अमेरिका
दुनिया के सबसे चर्चित शहरों में से एक न्यूयॉर्क को कोविड से लड़ने की उसकी हिम्मत के लिए जमकर सराहना मिली है.
नंबर 6: मॉन्ट्रियाल, कनाडा
सर्वे में 73 प्रतिशत लोगों ने कहा कि यह एक विविधतापूर्ण शहर है और अधिकतर लोगों ने माना कि यहां आप अपनी बात खुलकर कहने के लिए स्वतंत्र हैं.
नंबर 7: प्राग, चेक रिपब्लिक
82 प्रतिशत लोग तो प्राग को इसकी खूबसूरती के लिए सराहते हैं.
नंबर 8: तेल अवीव, इस्राएल
इस्राएल की राजधानी ने इस साल एक युद्ध झेला. लेकिन लगातार दूसरे साल इसे दुनिया का सबसे मजेदार शहर चुना गया. शहर की नाइट लाइफ, विशाल गे प्राइड परेड और महामारी के बावजूद न थमने की इसकी क्षमता को खासी तवज्जो मिली है.
नंबर 9: पोर्तो
पुर्तगालनए दोस्त बनाने के मामले में यह मैनचेस्टर के बाद दुनिया का दूसरा सबसे अच्छा शहर माना गया है. लगभग 900 साल पुराने इस शहर में तहजीब और आधुनिकता के मिश्रण ने लोगों को लुभाया है.
नंबर 10: टोक्यो, जापान
82 फीसदी लोगों ने कहा कि टोक्यो नई चीजें खोजने के लिए एक बेहतरीन जगह है. डिजाइनर सार्वजनिक शौचालयों की भी खूब चर्चा हुई है.