यूक्रेन युद्ध: 24 फरवरी के वो छह घंटे
24 फरवरी, 2022 को तड़के ज्यादातर यूक्रेनी नागरिक गहरी नींद में थे. लेकिन तभी आस-पास धमाके होने लगे. मोबाइल नेटवर्क नोटिफिकेशनों से पट गए. यूक्रेन ने रूस ने हमला कर दिया था.
05:00 AM (यूक्रेनी समय)
24 फरवरी, 2022. यूक्रेनी समय के मुताबिक सुबह 5 बजे, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर डोनबास इलाके में सैन्य अभियान का एलान कर दिया. पुतिन ने यूक्रेनी सेना को हथियार डालने को कहा.
05:35 AM
पश्चिमी देशों के नेताओं ने रूस की सैन्य कार्रवाई को भड़काऊ और गैरजिम्मेदाराना करार देते हुए मॉस्को की आलोचना शुरू कर दी. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि दुनिया रूस को इस कार्रवाई के लिए जिम्मेदार ठहराएगी. यूएन महासचिव ने रूसी राष्ट्रपति से सेना को वापस बुलाने की अपील की.
05:46 AM
पूर्वी यूक्रेन के कुछ शहरों में धमाके सुनाई पड़ने लगे. इसके आधे घंटे बाद यूक्रेन की राजधानी कीव में भी धमाके गूंजने लगे.
06:30 AM
यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा ने रूस पर एक तरफा युद्ध छेड़ने का आरोप लगाया. कुलेबा ने रूसी हमले को "फुल स्केल घुसपैठ" कहा. कुछ ही देर बाद राजधानी कीव के मेयर ने सभी नागरिकों से घर पर ही रहने की अपील जारी की.
06:45 AM
कई शहरों में धमाके और कीव के ऊपर रूसी हेलिकॉप्टरों की उड़ान के बाद यूक्रेन ने अपना पूरा एयर स्पेस बंद कर दिया.
07:00 AM
रूस समर्थक विद्रोहियों ने पूर्वी यूक्रेन के लुहांस्क और डोनेत्स्क प्रांत में यूक्रेनी सेना पर हमला कर दिया. इस दौरान रूसी दूत ने सुरक्षा परिषद की आपात बैठक में कहा कि रूसी सेना सिर्फ यूक्रेन की सैन्य सत्ता को निशाना बना रही है.
08:00 AM
यूक्रेन की बॉर्डर गार्ड सर्विस ने रूसी सेना पर बेलारूस बॉर्डर से भी हमले का आरोप लगाया. इस आरोप के बाद साफ हो चुका था कि रूसी सेना दो तरफ से यूक्रेन पर हमला कर रही है. इस दावे के पांच मिनट बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने देश में मार्शल लॉ लगा दिया.
09:00 AM
यूक्रेन की सेना ने लुहांस्क में पांच रूसी विमानों और एक हेलिकॉप्टर को गिराने का दावा किया. हालांकि स्वतंत्र सूत्रों से इस दावे की पुष्टि नहीं हुई.
10:25 AM
सिक्यॉरिटी कैमरों में क्रीमिया की तरफ से यूक्रेन में घुसता रूसी सेना का काफिला दिखाई पड़ा. यह हमले का तीसरा फ्रंट था.
11:30 AM
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने सारे नागरिकों से देश को बचाने के लिए लड़ने की अपील की. सरकार ने कहा कि जो भी रूस से लड़ना चाहता है, उसे हथियार दिए जाएंगे.