अपना देश छोड़ने वालों में अव्वल हैं हिंदुस्तानी
संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक दिसंबर 2017 तक दुनिया भर में अपना देश छोड़ने वालों की संख्या 25.8 करोड़ हो गई. डालते हैं नजर किस देश के कितने लोग विदेशों में रहते हैं.
11. अफगानिस्तान
युद्ध और हिंसा झेल रहे अफगानिस्तान के 48 लाख नागरिक विदेशों में रहते हैं. 1990 में अफगानिस्तान इस सूची में सातवें स्थान पर था, जब विदेश में रहने वाले उसके नागरिकों की संख्या 67 लाख थी. लेकिन 1995 तक 22 लाख अफगान अपने वतन लौट गए.
10. ब्रिटेन
संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक अपना देश छोड़ने वालों में ब्रिटिश नागरिक दसवें स्थान पर आते हैं. लगभग 50 लाख ब्रिटिश नागरिक दूसरे देशों में रहते हैं. वहीं ब्रिटेन में रहने वाले विदेशियों की संख्या 88 लाख है.
9. फिलीपींस
विदेशों में बसे अपने 57 लाख नागरिकों के साथ फिलीपींस इस रैंकिंग में नौंवें नंबर पर है. 2000 तक फिलीपींस से बाहर जाने वालों की संख्या तीस लाख थी. पिछले 17 बरसों के दौरान ज्यादातर फिलीपीनी लोगों ने अमेरिका का रुख किया है.
8. यूक्रेन
सोवियत संघ के विघटन के बाद 90 के दशक में यूक्रेन इस सूची में पांचवें नंबर पर था. लेकिन इसके बाद यूक्रेन के लोगों के विदेश जाने के रुझान में कमी देखने को मिली. रूस और यूक्रेन के हालिया तनाव के कारण फिर से यह रुझान बढ़ा है. फिलहाल यूक्रेन के 59 लाख लोग विदेश में रहते हैं.
7. पाकिस्तान
साठ लाख से ज्यादा पाकिस्तानी दूसरे देशों में रहते हैं और इस तरह पाकिस्तान इस रैंकिंग में सातवें स्थान पर आता है. 1990 में यह संख्या 34 लाख थी जबकि 2005 में यह बढ़कर 39 लाख हो गई. लेकिन 2007 के बाद पाकिस्तानियों में विदेश जाने का चलन बढ़ा है.
6. सीरिया
गृह युद्ध झेल रहे सीरिया के लगभग 70 लाख लोग विदेशों में रहते हैं. 1990 में सीरिया इस सूची में 26वें नंबर पर था. लेकिन 2011 में शुरू हुए गृह युद्ध के बाद लाखों लोगों को देश छोड़ कर अन्य देशों में जाने के लिए मजबूर होना पड़ा.
5. बांग्लादेश
संयुक्त राष्ट्र की इस सूची में बांग्लादेश पांचवें स्थान पर आता है. आकंड़ों के मुताबिक 75 लाख से ज्यादा बांग्लादेशी नागरिक दूसरे देशों में रहे हैं. काम की तलाश में खाड़ी और पश्चिमी देशों की तरफ बहुत से बांग्लादेशी रुख करते हैं.
4. चीन
चीन के नागरिकों में भी विदेशों में बसने की चाह बढ़ रही है. दिसंबर 2007 तक एक करोड़ लोगों के साथ चीन इस सूची में चौथे नंबर पर आता है. 1990 में विदेशों में रहने वाले चीनी नागरिकों की संख्या 44 लाख थी.
3. रूस
इस सूची में तीसरे नंबर रूस आता है जिसके एक करोड़ से ज्यादा नागरिक अपने देश की बजाय किसी और देश में रह रहे हैं. संयुक्त राष्ट्र के आंकड़ों के मुताबिक 2000 में रूस इस सूची में पहले नंबर पर था जब उससे 1.1 करोड़ नागरिक विदेश में रहते थे.
2. मेक्सिको
मेक्सिको के एक करोड़ तीस लाख लोग विदेश में रहते हैं. इनमें से 90 फीसदी लोग अमेरिका में रहते हैं. 1990 में विदेश में रहने वाले मेक्सिकन लोगों की संख्या 44 लाख थी जबकि 2000 में यह आंकड़ा 1.24 करोड़ तक जा पहुंचा था.
1. भारत
संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि 2017 के आखिर तक विदेशों में रहने वाले भारतीयों की संख्या एक करोड़ सत्तर लाख तक पहुंच गई. 2000 में विदेशों में रहने वाले भारतीयों की संख्या अस्सी लाख थी और तब वह इस मामले में तीसरे स्थान पर था. लेकिन अब वह टॉप पर है.