सबसे ज्यादा सैन्य खर्च वाले देश ये हैं
आज दुनिया कई संकटों में घिरी है. इसलिए 2017 में विश्व का सैन्य खर्च 1.7 ट्रिलियन तक जा पहुंचा. लेकिन सबसे ज्यादा सेना पर कौन खर्च कर रहा है. जानिए इस साल स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट की रिपोर्ट क्या कहती है.
अमेरिका (610 अरब डॉलर)
चीन (228 अरब डॉलर)
सऊदी अरब (69.4 अरब डॉलर)
रूस (66.3 अरब डॉलर)
भारत (63.9 अरब डॉलर)
फ्रांस (57.8 अरब डॉलर)
ब्रिटेन (47.2 अरब डॉलर)
जापान (45.4 अरब डॉलर)
जर्मनी (44.3 अरब डॉलर)
दक्षिण कोरिया (39.2 अरब डॉलर)
ब्राजील (29.3 अरब डॉलर)
इटली (29.2 अरब डॉलर)
ऑस्ट्रेलिया (27.5 अरब डॉलर)
कनाडा (20.6 अरब डॉलर)
तुर्की (18.2 अरब डॉलर)
15 तस्वीरें
1 | 1515 तस्वीरें