युद्ध लड़ते नागरिक
रूस-युक्रेन युद्ध की कीमत चुका रहे आम नागरिक यूक्रेन के शहरों की सुरक्षा में अपना सब कुछ झोंके हुए हैं. देखिए, मोर्चे से ऐसे नागरिकों की कुछ तस्वीरें जो युद्ध झेल रहे हैं.
सीने में दम है
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने लोगों से अपने देश, शहर और परिवारों की सुरक्षा के लिए आगे आने को कहा तो लोग सब भुलाकर चले आए.
बम बनाते नागरिक
रूसी हमलों का जवाब देने के लिए कीव के नागरिक अलग-अलग तरीकों से तैयारी कर रहे हैं. एक नागरिक संगठन के ये सदस्य मॉल्टोव कॉकटेल बना रहे हैं.
बम की आहट पर
जैसे ही किसी हमले की आहट होती है, औरतें और बच्चे भूमिगत शेल्टर की ओर दौड़ते हैं. लेकिन कुछ हैं जो मदद को दौड़ते हैं.
टायरों की दीवार
यहां एक सड़क पर टायरों से मोर्चा तैयार कर लिया गया है. कोशिश बस एक यही है कि रूसी सैनिकों को शहर में घुसने से रोकना है.
आग और धुआं
कीव में कई जगह आग और धुआं इतना ज्यादा है कि लोगों को सांस लेने में भी तकलीफ हो रही है.
हौसला बना रहे
सैनिक लगातार धकेले जाने के बावजूद हौसला बनाए हुए हैं. उनके चेहरों पर यदा कदा मुस्कुराहट भी दिख जाती है.
6 तस्वीरें
1 | 66 तस्वीरें