रिश्ता बचाने को पहनी हथकड़ी
यूक्रेन के एलेग्जांद्र कुडले और उनकी पार्टनर विक्टोरिया पुस्तोवितोवा ने अपना रिश्ता बचाने के लिए अनूठी कोशिश की. उन्होंने अपना एक-एक हाथ हथकड़ी में बांध लिया.
123 दिन
एलेग्जांद्र कुडले और विक्टोरिया पुस्तोवितोवा ने 123 दिन एक-दूसरे के साथ हथकड़ी में बिताए. पिछले हफ्ते कीव में यूक्रेनियन रिकॉर्ड बुक के एक अधिकारी ने उनकी हथकड़ी खोली.
वैलन्टाइन डे से
दोनों ने यह हथकड़ी वैलन्टाइन डे पर पहनी थी. उनका कहना था कि बार-बार होने वाले ब्रेकअप से बचने के लिए उन्होंने यह कदम उठाया था.
दस्तावेज
ये दोनों यूक्रेन के पूर्वी शहर खारकिव के रहने वाले हैं. अपने इस प्रयोग को उन्होंने तस्वीरों के जरिए सोशल मीडिया पर लगातार शेयर किया. इस दौरान हर वक्त वे एक साथ रहे. इस जोड़ी ने अपनी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर कीं, जहां अब उनके 7,800 से ज्यादा फॉलोअर्स हो गए हैं.
कुछ तो याद आया
विक्टोरिया पुस्तोवितोवा एक ब्यूटिशियन हैं और इस प्रयोग ने उनके काम को काफी प्रभावित किया. विक्टोरिया पुस्तोवितोवा कहती हैं कि इस दौरान उन्होंने अपने निजी वक्त को बहुत याद किया. हालांकि उन्हें लगता है कि उनके बॉयफ्रेंड ने इस दौरान उन पर पूरा ध्यान नहीं दिया.
पछतावा नहीं
कुडले कहते हैं कि उन्हें इस प्रयोग पर कोई पछतावा नहीं है. इससे उन्हें समझ आया कि वे दोनों एक जैसी सोच-समझ नहीं रखते. वह कहते हैं, “हम दोनों एकदम अलग-अलग इंसान हैं.”
बिकेगी हथकड़ी
यह जोड़ी अपनी हथकड़ी को ऑनलाइन नीलाम करने के बारे में सोच रही है. जो पैसा आएगा, उसे दान कर दिया जाएगा.
बन गया रिकॉर्ड
यूक्रेन की एक रिकॉर्ड बुक के मुताबिक इस तरह किसी जोड़े ने इतना वक्त कभी साथ नहीं बिताया है. 17 जून को यह हथकड़ी खोले जाने के वक्त यूक्रेन के कई न्यूज चैनल मौजूद थे.