इस तरह देश का हौसला बढ़ाते हैं यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की
वोलोदिमीर जेलेंस्की रूसी हमले के पहले दिन से राजधानी कीव में डटे हुए हैं. रूसी हमला तीखा होने के बाद से वो सख्त सुरक्षा घेरे में हैं. हालिया तस्वीरों में वो युद्ध में घायल हुए सैनिकों से मिलते दिखाई दे रहे हैं.
घायल जवान के साथ सेल्फी
राष्ट्रपति जेलेंस्की 13 मार्च को कीव के एक अस्पताल में सैनिकों से मिलने पहुंचे थे.
सैन्य सम्मान देने पहुंचे अस्पताल
रूस के खिलाफ जंग में घायल हुए जवानों को सैन्य सम्मान देने के लिए जेलेंस्की खुद अस्पताल आए.
अस्पताल के स्टाफ को सम्मनित किया
यूक्रेनी सरकार ने मुश्किल वक्त में बेमिसाल काम करने के लिए मेडिकल स्टाफ को भी सम्मानित किया है.
लगातार कीव में डटे हुए हैं
रूसी हमला तीव्र होने के बाद जेलेंस्की के आसपास सख्त सुरक्षा घेरा रहता है. वो अपने कत्ल की आशंका कई बार जता चुके हैं.
"राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री, सब यहीं हैं"
युद्ध के शुरुआती दिनों में जेलेंस्की के देश छोड़ जाने की अफवाह का जवाब देने के लिए उन्होंने कीव की सड़क से अपना वीडियो साझा किया था. वो हर रोज वीडियो संदेश जारी करते हैं.
जीरो लाइन पर राष्ट्रपति
यह तस्वीर युद्ध शुरू होने से एक हफ्ता पहले की है. जेलेंस्की 17 फरवरी को दोनेत्स्क इलाके में थे. जिसे बाद में रूस ने बतौर देश मान्यता दे दी थी.
6 तस्वीरें
1 | 66 तस्वीरें