धरोहरों की दौड़ः कहां कहां गए हैं आप?
संयुक्त राष्ट्र की संस्था युनेस्को जल्दी ही इस साल के लिए उन इमारतों का ऐलान करने वाली है, जिन्हें विश्व धरोहर स्थलों की सूची में शुमार किया जाएगा. देखिए, कौन-कौन सी इमारतें हैं दौड़ में और बताइए, कहां-कहां गए हैं आप...
कलाकार कॉलोनी डार्मश्टाट मथील्डेनहोहे, जर्मनी
हेसियन के ग्रैंड ड्यूक एर्नेस्ट लुड्विग ने 1899 में इस जगह को कला के प्रचार प्रसार के लिए स्थापित किया था. 1901 से यहां कला प्रदर्शनियां आयोजित होने लगीं. यहां एक रूसी ऑर्थोडॉक्स चर्च, एक प्रदर्शनी भवन और मशहूर वेडिंग टावर भी है, जिसे एर्नेस्ट लुडविग की दूसरी शादी के उपलक्ष्य में बनाया गया था.
न्यू डच वॉटरलाइन, नीदरलैंड्स
एक डिफेंस नेटवर्क के तौर पर तैयार की गई, न्यू डच वॉटरलाइन में 45 छोटे किले, छह बड़ी दीवारें और बंकर हैं जो 85 किलोमीटर में फैले हैं. 1815 से शुरू होकर 1940 तक इसका इस्तेमाल होता रहा ताकि दुश्मनों को नीदरलैंड्स के पश्चिमी छोर से घुसने से रोका जा सका.
काएंग क्राचन, थाईलैंड
482 एकड़ में फैले ये जंगल तीन प्रांत सरीखे हैं. एक सैंक्चुरी और दो नेशनल पार्कों वाले ये जंगल अद्भुत जीव-जंतुओं और पौधों-पेड़ों के घर हैं. सियामीज मगरमच्छ, एशियाई विशाल कछुए और एशियाई काले भालू यहीं होते हैं.
डीयर स्टोन स्मारक, मंगोलिया
मंगोलिया में मौजूद कांस्य युग के इन पत्थरों पर बहुत खूबसूरत चित्रकारी की गई है और विभिन्न जानवर, हथियार व पैटर्न बनाए गए हैं. एक से चार मीटर की ऊंचाई वाले ये पत्थर अद्भुत विरासत हैं.
लोअर जर्मेनिक लाइम्स, जर्मनी
रोमन साम्राज्य में सीमाओं को सुरक्षित करने के लिए लाइम्स बनाए जाते थे. ऐसे तीन स्थल तो विश्व धरोहरों में पहले से शामिल हैं, इस बार कोशिश जर्मेनिक लाइम्स की हो सकती है. जर्मनी के शहर बॉन से नीदरलैंड्स के तट तक राइन नदी के किनारे ये टावर 400 किलोमीटर में बने हुए हैं.
जोमोन, जापान
जापान के ये मशहूर सनाई-मरयूमा घर जोमोन युग की विरासत हैं. 13,000 बीसी में यहां शिकारी समुदाय के मानव बसा करते थे, जो 300 बीसी तक रहे. ऐसे 17 जोमोन हैं.
यहूदी विरासत
जर्मनी के स्पेयेर, वॉर्म्स और माइंत्स शहरों में स्थित यहूदी स्थल मध्य युग में इस इलाके में बसी यहूदी संस्कृति की पहचान हैं. मध्ययुगीन हिब्रू में इन शहरों को शिन, वाव और मेम कहते थे और आज इन्हें मिलाकर शुम कहा जाता है. तस्वीर में आप देख रहे हैं यूरोप का सबसे पुराना यहूदी कब्रिस्तान जो वॉर्म्स में है.
यूरोप के स्नानघर
यूरोप में कई शहरों में ऐसे स्नानघर बने हैं जैसे ब्रिटेन के बाथ शहर का यह स्नानघर, जिसे पहली सदी में बनाया गया था. इसमें आज भी गर्म पानी आता है. फ्रांस, जर्मनी, चेक गणराज्य, इटली और बेल्जियम के स्नानघरों को मिलाकर सूची में एक साथ शामिल करने का प्रस्ताव है.
चांकिलो, पेरू
पेरू की राजधानी लीमा से 360 किलोमीटर दूर चांकिलो में जब इस जगह को नीचे से देखो तो लगता है कि क्षितिज तक देख रहे हैं. ये 13 टावर हैं, जो एक पंक्ति में खड़े हैं. 500 ईसा पूर्व से 300 ईसा पूर्व के बीच बनाए गए ये टावर सूर्य की सालभर की गति के हिसाब से निर्मित हैं.
सोफ उमर गुफाएं, इथियोपिया
15 किलोमीटर लंबी चूना पत्थर की ये गुफाएं इथियोपिया की सबसे लंबी गुफाएं हैं. देश के दक्षिण पूर्व में स्थित इन गुफाओं को स्थानीय मुस्लिम समुदाय पवित्र मानता है और सालाना तीर्थयात्रा आयोजित करता है. यहां बहुत सी मछलियां और चमगादड़ों के भी घर हैं.