अमेरिका ने ठहराया रूस को सीरिया हमले का जिम्मेवारएमजे/आरपी21.09.2016२१ सितम्बर २०१६अमेरिका ने कहा है कि वह सीरियाई शहर अलेप्पो के निकट राहत सामग्रियों के काफिले पर हमले के लिए रूस को जिम्मेवार मानता है. हमले में 21 लोग मारे गए. रूस ने अपना या सीरिया सरकार का हाथ होने से इंकार किया.https://p.dw.com/p/1K5yXतस्वीर: Reuters/A. Abdullahविज्ञापन