रूस-अमेरिका में युद्ध हो जाए तो
शीत युद्ध के बाद रूस अमेरिका के रिश्ते एक बार फिर खराब दौर से गुजर रहे हैं. यहां तक कि युद्ध की बात भी होने लगी है. मिलिट्री टाइम्स ने दोनों की सैन्य शक्ति की तुलना की है. देखिए...
डिफेंस बजट
रूस का रक्षा बजट है 60 अरब डॉलर. अमेरिका का 560 अरब डॉलर.
थल सेना
रूस के पास 8 लाख 45 हजार सैनिक हैं. अमेरिका के पास हैं 13 लाख 50 हजार.
एयरक्राफ्ट
रूस के पास 1200 टैक्टिकल एयरक्राफ्ट हैं. अमेरिका के पास 3290.
लॉन्ग रेंज एयरक्राफ्ट
दूर तक जाकर मार करने वाले रूस के पास 180 विमान हैं. अमेरिका के पास 157.
युद्धक पोत
समुद्रतल पर जंग में सक्षम जहा रूस के पास हैं 217. अमेरिका के पास 272.
विमानवाहक युद्धपोत
रूस के पास सिर्फ एक है. अमेरिका के पास 10 हैं.
पनडुब्बी
रूस के पास 59 पनडुब्बियां हैं. अमेरिका के पास 71.
परमाणु हथियार
रूस के पास 7700 परमाणु हथियार हैं. अमेरिका के पास 7100.
8 तस्वीरें
1 | 88 तस्वीरें