मीडिया
चोर पकड़ा तो बदले में मिली चुम्मी
२८ अक्टूबर २०१६विज्ञापन
एक बाइकर ने महिला का दिल जीत लिया. इस बाइकर ने चोर से महिला को पर्स वापस लाकर दिया और उसका हीरो बन गया. देखिए, यह बहुत ही प्यारा सा वीडियो.
यह मामला यूक्रेन की राजधानी कीव का है. एक बाइकर अपनी बाइक से गुजर रहा था. उसने अपने बदन पर कैमरा भी लगा रखा था इसलिए सब रिकॉर्ड हो गया. जब वह एक रेड लाइट पर रुका तो उसके बगल से एक चोर भागता हुआ निकला. बाइकर ने फौरन अपनी बाइक खड़ी की और चोर का पीछा किया. कुछ दूर पीछा करने के बाद चोर बैग छोड़कर भाग गया. बाइकर ने बैग उठाया और महिला को लौटा दिया. महिला इतनी खुश हुई कि उसने बाइकर के हेल्मेट पर ही चुम्मी ले ली.
तस्वीरों में देखिए: इतिहास की 15 सबसे मशहूर किस