50 हजार साल पुरानी बेबी मैमथ
रूस के वैज्ञानिकों ने सुदूर साइबेरिया के याकुतिया क्षेत्र में गर्मियों के दौरान 50,000 साल पुराने बेबी मैमथ "याना" के अवशेष खोजे हैं. यह किसी मैमथ का अब तक का सबसे अच्छी तरह संरक्षित अवशेष है.
50 हजार साल पुराना मैमथ
रूस के साइबेरिया इलाके में एक नन्हे मैमथ के अवशेष मिले हैं. रूसी वैज्ञानिकों का कहना है कि ये अवशेष 50 हजार साल पुराने हैं.
नाम है, याना
मादा मैमथ को "याना" नाम दिया गया है. याना नदी के पास मिलने के कारण इसे यह नाम दिया गया. वैज्ञानिकों का कहना है कि यह अब तक का सबसे अच्छी तरह संरक्षित मैमथ है.
100 किलोग्राम वजन
याना का वजन 100 किलोग्राम से अधिक है और यह 120 सेंटीमीटर ऊंची और 200 सेंटीमीटर लंबी है. जब याना की मौत हुई, वह केवल एक साल की थी.
सातवां अवशेष
याना मैमथ का इस तरह का सातवां अवशेष है. इससे पहले दुनिया में ऐसे केवल छह मैमथ मिले हैं. इनमें से पांच रूस में मिले थे और एक कनाडा में.
लोगों को मिले अवशेष
याना को बटागाइका क्रेटर में खोजा गया, जो दुनिया का सबसे बड़ा परमाफ्रास्ट क्रेटर है. इसे आसपास रहने वाले निवासियों ने सबसे पहले देखा था.
सिर पूरी तरह संरक्षित
स्थानीय लोगों ने इसे ठंड से बाहर निकालने के लिए अस्थायी स्ट्रेचर का इस्तेमाल किया. वैज्ञानिकों ने कहा कि सिर अच्छी स्थिति में संरक्षित है.
कैसे हुई मौत
शोधकर्ताओं का मानना है कि याना एक दलदल में फंस गई थी, जिससे उसकी मौत हो गई. हालांकि दलदल में धंस जाने के कारण ही वह हजारों साल तक संरक्षित रही. याना को अब याकुत्स्क की नॉर्थ-ईस्टर्न फेडरल यूनिवर्सिटी में अध्ययन के लिए रखा गया है. वीके/एए (रॉयटर्स)