डीडब्ल्यू के हेंड्रिक वेलिंग अटलांटिक के बीच बसे पुर्तगाली द्वीप आजोरिस पहुंचे हैं. वो दिखा रहे हैं ज्वालामुखी से साथ जुड़ी इस द्वीप की जड़ें, यहां की अनोखी आबोहबा और कुदरती खूबसूरती. हेंड्रिक दिखाएंगे कि एक ही दिन में आजोरिस के भीतर कितना कुछ किया जा सकता है. जैसे कि हाइकिंग, जंगल की सैर, गर्म पानी के झरनों में नहाना और व्हेल-डॉल्फिन की कलाबाजियां.