जर्मनी: 2025 के आम चुनावों में ये प्रमुख चेहरे होंगे चांसलर पद के उम्मीदवार
राष्ट्रपति ने संसद को भंग करने के साथ ही जर्मनी में 23 फरवरी को चुनाव कराने की पुष्टि कर दी है. सभी बड़े राजनीतिक दल चांसलर के पद के लिए अपने मुख्य उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर चुके हैं.
ओलाफ शॉल्त्स (एसपीडी)
जर्मनी के प्रमुख राजनीतिक दल सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी (एसपीडी) ने एक बार फिर से मौजूदा चांसलर ओलाफ शॉल्त्स को अपना उम्मीदवार बनाया है. 1958 में जन्मे शॉल्त्स हमेशा से डेमोक्रेटिक पार्टी से जुड़े रहे. चांसलर बनने से पहले वे बतौर श्रम और वित्त मंत्री के रूप में काम कर चुके हैं.
फ्रीडरिष मैर्त्स
जर्मनी की रूढ़िवादी पार्टी क्रिश्चियन डेमोक्रेटिक यूनियन (सीडीयू) ने फ्रीडरिष मैर्त्स को चांसलर पद का उम्मीदवार घोषित किया है. 69 साल के मैर्त्स जनवरी 2022 से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं और अगले चांसलर के प्रबल उम्मीदवार हैं.
रॉबर्ट हाबेक (ग्रीन पार्टी)
जर्मनी की मौजूदा गठबंधन सरकार के सहयोगी दल ग्रीन पार्टी ने रॉबर्ट हाबेक को अपना चांसलर उम्मीदवार बनाया है. 1980 में पर्यावरण बचाने की मुहिम के साथ इस पार्टी की नींव पश्चिमी जर्मनी में रखी गई थी. 2021 में इस पार्टी ने मौजूदा सरकार को अपना सहयोग देते हुए गठबंधन में सरकार बनाई थी, जिसमें हाबेक को मंत्री बनाया गया.
आलीस वायडेल (एएफडी)
जर्मनी की धुर दक्षिणपंथी पार्टी अल्टरनेटिव फॉर जर्मनी (एएफडी) ने आलीस वायडेल को अपना चांसलर उम्मीदवार बनाया है. 45 साल की वायडेल अप्रवासियों के खिलाफ अपने भड़काऊ बयानों के लिए चर्चा में रहती हैं. एएफडी जर्मनी में आप्रवासन का कड़ा विरोध करती है.
क्रिश्चियान लिंडनर (एफडीपी)
जर्मनी के मौजूदा राजनीतिक उथल-पुथल के जिम्मेदार और पूर्व वित्त मंत्री क्रिश्चियान लिंडनर फ्री डेमोक्रेटिक पार्टी (एफडीपी) के चांसलर उम्मीदवार हैं. 1948 में स्थापित एफडीपी के वो 34 साल की उम्र में ही अध्यक्ष बन गए थे. लिंडनर सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय हैं.
सारा वागनक्नेष्ट (बीएसडब्ल्यू)
जर्मनी की प्रमुख वामपंथी पार्टी बुंडनिस्ट सारा वागनक्नेष्ट (बीएसडब्ल्यू) ने साहरा वागनक्नेष्ट को अपना चांसलर उम्मीदवार बनाया है. 55 वर्षीय साहरा नाटो की आलोचक हैं और वामपंथी विचारधारा की समर्थक हैं. 2009 से वह संसद के निचले सदन बुंडेस्टाग की सदस्य हैं.
यान फान आकेन (लेफ्ट पार्टी)
साल 2009 से 2017 तक लेफ्ट पार्टी के सांसद रह चुके यान फान आकेन को चांसलर पद का उम्मीदवार बनाया गया है. 2007 में स्थापित यह पार्टी वामपंथी विचारधारा का समर्थन करती है. आकेन संयुक्त राष्ट्र में बतौर जैविक हथियार निरीक्षक के रूप में काम कर चुके हैं.