संगीत प्रेमियों के लिए आदर्श शहर है हैम्बुर्ग
बीटल्स से ले कर ब्राहम्स और रीपरबान उत्सव तक, हैम्बुर्ग संगीत प्रेमियों के लिए एक खास शहर है. जानिए क्यों है ऐसा.
हैम्बुर्ग का नया लैंडमार्क
ऐल्बफिलहार्मनी एक कॉन्सर्ट स्थल के रूप में 2017 में खुला था और अब यह एक बेहद सराहा जाने वाला लैंडमार्क बन चुका है. यह उस इमारत की ईंटों पर खड़ा है जो कभी हैम्बुर्ग बंदरगाह का सबसे बड़ा गोदाम थी. ऊपर की तरफ शीशा लगा है जिसमें आकाश और पानी दोनों का प्रतिबिंब दिखता है. पर इस इमारत में शिल्प की सुंदरता के अलावा और भी कुछ है.
बड़ा हॉल, बड़े नाम
कॉन्सर्ट हॉल बेहद खूबसूरत है. दुनिया भर से चोटी के ऑर्केस्ट्रा और जाने माने सोलोइस्ट यहां प्रदर्शन करने आते हैं. यहां की सीटों की मांग हमेशा बनी रहती है, इसलिए टिकट मिलना आसान नहीं होता. लेकिन हैम्बुर्ग में विकल्पों की कमी नहीं है.
पुरानी परंपरा वाला लाइज्हाल कॉन्सर्ट हॉल
ऐल्बफिलहार्मनी से बहुत पहले लाइज्हाल शास्त्रीय संगीत के कार्यक्रमों के इस शहर का सबसे लोकप्रिय स्थल हुआ करता था. इसका नाम इसके पैट्रन जहाज मालिक कार्ल लाइज के नाम पर रखा गया था और यह 1908 में खुला था. उस समय यह पूरे यूरोप के सबसे सुंदर कॉन्सर्ट हॉलों में से एक था.
सेंट माइकल्स की तुरही बजाने वाले
सिर्फ रविवार छोड़ कर रोज दो बार एक तुरही बजाने वाला शहर के सेंट माइकल्स चर्च के ऊंचे टावर से एक धुन बजाता है. यह 300 साल पुरानी एक परंपरा है जो तब शुरू हुई थी जब शहर में ना कॉन्सर्ट हॉल हुआ करते थे न ओपेरा हाउस. तब संगीत मुख्य रूप से चर्चों में ही बसा करता था.
प्रतिष्ठित बाजे
सेंट माइकल्स चर्च में छह बाजे हैं जिन्हें प्रार्थना के हिस्से के तौर पर ही रोज दोपहर में बजाया जाता है. बीती सदियों में यहां कई जाने माने निर्देशक भी काम कर चुके हैं, जैसे बरोक संगीतकार जॉर्ज फिलिप टेलेमान और कार्ल फिलिप एमानुएल बाक. बाक की कब्र इसी चर्च के तहखाने में है.
योहानेस ब्राहम्स, हैम्बुर्ग का गौरव
मशहूर शास्त्रीय संगीतकार योहानेस ब्राहम्स का जन्म भी हैम्बुर्ग में ही हुआ था, 1833 में. उन्होंने सात साल की उम्र में ही पियानो सीखना शुरू कर दिया था और 15 साल की उम्र में उन्होंने पहली बार लोगों के सामने प्रदर्शन किया. बाद में वो विएना चले गए जहां उन्हें अंतरराष्ट्रीय ख्याति मिली.
कम्पोजर्स क्वार्टर, शहर में संगीतकारों का कोना
ब्राहम्स संग्रहालय 'कम्पोजर्स क्वार्टर' का हिस्सा है, जो छह संग्रहालयों की श्रृंखला है. यहां आप इस शहर में काम कर चुके मशहूर संगीतज्ञों के बारे में जान सकते हैं. इनमें फैनी और फेलिक्स मेंडलसन और गुस्ताव माहलर भी शामिल हैं.
जहां से हुई द बीटल्स की भी शुरुआत
द बीटल्स की भी शुरुआत हैम्बुर्ग से ही हुई थी. 1960 से 1962 तक उन्होंने रीपरबान रेड लाइट इलाके के आस पास के क्लबों में एक हजार से भी ज्यादा बार बजाया. उस समय उन्हें कोई नहीं जानता था लेकिन यहीं उन्हें अपना स्टाइल मिला और उन्होंने अपने पहले गीत बनाए.
रीपरबान उत्सव
रीपरबान के संगीत क्लबों में आज भी लाइव संगीत बजाया जाता है. विशेष रूप से सितंबर में रीपरबान उत्सव के दौरान दुनिया भर से आए बैंड और कलाकार चार दिनों तक अपना संगीत पेश करते हैं. पॉप, रॉक, इंडी, फोक और इलेक्ट्रॉनिक संगीत, सब बजाया जाता है. 2019 में करीब 600 कॉन्सर्ट हुए थे जिनमें 50,000 से भी ज्यादा लोग आए थे.
संगीत आधारित नाटकों के लिए बेहतरीन जगह
न्यूयॉर्क और लंदन के बाद हैम्बुर्ग संगीत आधारित नाटकों के लिए दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा मेट्रोपोलिस है. सभी बड़े हिट नाटक यहां के चार बड़े स्टेज थिएटरों में या तो देखे जा सकते हैं या दिखाए जा चुके हैं. इस शहर में सभी संगीत प्रेमियों के लिए कुछ न कुछ जरूर है! (कर्स्टिन श्मिट)