आग से तबाह हो रहे कई देशों के जंगल
तुर्की, ग्रीस, अमेरिका और इटली में जंगलों की आग भारी तबाही मचा रही है. लाखों लोग आग की वजह से अपने घर से सुरक्षित ठिकानों पर जाने को मजबूर हुए हैं. विशेषज्ञ इसके लिए बढ़ते कठोर मौसम के चक्र को जिम्मेदार बता रहे हैं.
तुर्की
तुर्की में पिछले सात दिनों से जंगलों की आग ने कहर बरपा रखा है. तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप एर्दोवान सरकार की बड़े पैमाने पर जंगल की आग को लेकर प्रतिक्रिया और अपर्याप्त तैयारी के लिए आलोचना की जा रही है. 28 जुलाई को तेज हवाओं और चिलचिलाती गर्मी से भड़की आग के कारण अब तक आठ लोगों की मौत हो गई है.
जान बचाकर भागते लोग
3 अगस्त को दमकल कर्मचारी छह में से 11 आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटे रहे. 28 जुलाई को भड़की आग 30 से अधिक प्रांतों में फैल गई थी जिसपर काबू पा लिया गया है लेकिन पर्यटकों के बीच लोकप्रिय अंताल्या और मुगला में आग का कहर जारी है और लोगों को वहां भागना पड़ा है. लोग नाव और कारों पर सवार हो कर जान बचाने के लिए निकले.
तेज हवा बनी मुसीबत
तुर्की की सरकार का कहना है कि आग को काबू करने के लिए कुल 16 विमान, 51 हेलीकॉप्टर और 5,000 से अधिक दमकल कर्मी जुटे हुए हैं. तेज हवा के कारण आग पर काबू पाने में दिक्कत आ रही है. कई जगह आग की लपटे कई सौ मीटर ऊंची उठ रही हैं.
ग्रीस में आग का तांडव
राजधानी एथेंस के बाहर बुधवार को ग्रीस अग्निशामक एक बड़ी आग पर काबू पाने के लिए जूझते दिखे. आग के कारण हजारों लोग अपने घरों से भागने के लिए मजबूर हुए हैं. ग्रीस पिछले तीन दशकों में सबसे अधिक गर्मी की लहरों का सामना कर रहा है.
कैलिफोर्निया में भी आग से तबाही
कैलिफोर्निया के जंगलों में तीन हफ्ते से आग भड़की हुई है. मंगलवार को जंगलों में आग नए सिरे से धधक उठी. अधिकारियों ने मंगलवार को चेतावनी दी कि गर्म, शुष्क मौसम के कारण राज्य के अधिकांश हिस्सों में नई आग का खतरा बना हुआ है. आग के कारण सैकड़ों घर जलकर खाक हो गए हैं.
स्पेन में भी कहर
स्पेन में वाटरबॉम्बर विमान द्वारा आग पर काबू पाने की कोशिश हो रही है. मैड्रिड से लगभग 70 किलोमीटर पूर्व में सैन जुआन जलाशय के पास शनिवार को जंगल में आग लग गई थी. उस आग पर काबू पा लिया गया था, लेकिन अधिकारियों ने लोगों से जलाशय से दूर रहने का आग्रह किया, जो निवासियों के लिए एक लोकप्रिय स्नान स्थल है.
इटली तक लपटे
इटली में सप्ताहांत में 800 से अधिक आग की घटनाएं दर्ज की गईं, शनिवार को सिसिली में जंगल की आग के कारण हजारों लोगों को अपने घरों से दूर जाना पड़ा. आग के कारण कैटेनिया हवाई अड्डे को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया था.