1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अंतरिक्ष यान की इमरजेंसी लैंडिंग, यात्री सुरक्षित

११ अक्टूबर २०१८

कजाखस्तान से लॉन्च के कुछ ही क्षण बाद अंतरिक्ष यान सोयूज की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. यान में सवार रूस और अमेरिका के अंतरिक्ष यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है.

https://p.dw.com/p/36MDW
Russland Soyuz MS-10
तस्वीर: Reuters/S. Zhumatov

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने इस बारे में जानकारी दी है. अंतरिक्ष यान सोयूज दो यात्रियों के साथ अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन की उड़ान पर जा रहा था. रूसी अंतरिक्ष एजेंसी रोसकॉसमोस ने जानकारी दी है कि उन्होंने इस मामले की जांच के लिए एक आयोग बनाया है. सोयूज अंतरिक्ष यान में गड़बड़ी आने के बाद यान ने आपातकालीन लैंडिंग की प्रक्रिया शुरू की.

लॉन्च को कवर कर रहे लाइव वीडियो फुटेज में दिख रहा है कि रॉकेट कैमरे की नजर जहां तक पहुंची उस ऊंचाई तक गया. नासा रोसकॉसमोस ने वो फुटेज भी दिखाया जिसमें दोनों अंतरिक्ष यात्री कैप्सूल के भीतर मिशन कंट्रोल से बात कर रहे हैं और अपने टेबलेट कंप्युटर पर काम कर रहे हैं.

BdTD Kasachstan Drei Raumfahrer sicher auf der Erde gelandet
सौयूज कैप्सूल में अंतरिक्ष यात्रीतस्वीर: Reuters/M. Shipenkov

इसके बाद तीन छोटी छोटी बीप की आवाज सुनाई पड़ी जिससे आपात स्थिति का संकेत मिला. कुछ ही देर बाद ओवचिनिन को बड़े आराम से यह कहते सुना जा सकता है, "बूस्टर के साथ एक हादसा, 2 मिनट, 45 सेकेंड"

नासा का कहना है कि बूस्टर फेल हो गया. घटना जब हुई तब रॉकेट 7,563 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ रहा था और यह अपने सफर के 119वें सेकेंड में था.

सोयुज स्पेस क्राफ्ट के कमांडर ओवचिनि ने बताया कि उन्हें ऐसा महसूस हुआ कि वो पहले ही भारहीनता की स्थिति में आ गए हैं.

इसके बाद आपातकालीन तंत्र को सक्रिय कर दिया गया जिससे कि यात्रियों को लेकर जा रहा कैप्सूल पृथ्वी पर वापस आ सके. अंतरिक्ष यात्रियों ने बताया कि उन्हें तीव्र गुरुत्वाकर्षण बल का अनुभव हुआ. ओवचिनिन ने कहा, "हम अपना सीट बेल्ट कस रहे हैं."

यान पर अमेरिका के निक हेग और रूस के अलेक्सेई ओवचिनिन सवार थे. नासा ने कहा है कि दोनों अंतरिक्ष यात्रियों को मॉस्को ले जाया जा रहा है.

नासा के एडमिनिस्ट्रेटर जिम ब्राइस्टाइन ने एक बयान में कहा है कि हेग और ओवचिनिन अच्छी स्थिति में हैं और उन्हें गागरीन कॉस्मोनॉट ट्रेनिंग सेंटर ले जाया जा रहा है. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा है, "इस घटना की वजह की जानकारी के लिए विस्तृत जांच की जाएगी." इन यात्रियों को उड़ान भरने के छह घंटे बाद अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पहुंचना था. नासा ने बताया है कि उसे रूसी अधिकारियों से सोयूज के आपातकालीन लैंडिंग और अंतरिक्ष यात्रियों के सुरक्षित होने की जानकारी मिली है. अंतरिक्ष यान को कजाखस्तान में ही कहीं उतारा गया है. खोजी और बचाव दल घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं.

Sojus MS-10 Raumfahrzeug
अंतरिक्ष यान की आपात लैंडिंगतस्वीर: picture-alliance/dpa/Sputnik/A. Filippov

रूस की कैबिनेट के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि रूस सभी मानवयुक्त अंतरिक्ष अभियानों को रोक रहा है जब तक कि रूसी बूस्टर रॉकेट की नाकामी की जांच पूरी नहीं हो जाती. सोयूज यान का बूस्टर रॉकेट उड़ान भरने के 123वें सेकेंड में नाकाम हो गया. इसने कजाखस्तान के बाइकोनूर कॉस्मोड्रोम से उड़ान भरी थी. रूस ने यह भी कहा है कि वह इस बारे में सभी जानकारियां अमेरिका को मुहैया कराएगा.

एनआर/ओएसजे (एपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी