1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अंबानी बंधुओं की संपत्ति छह गुना बढ़ी

४ अक्टूबर २०१०

मुकेश अंबानी और अनिल अंबानी की संपत्ति में पिछले छह साल में छह गुना बढोत्तरी हुई है. रईसों की सूची तैयार करने वाली फोर्ब्स पत्रिका के मुताबिक दोनों भाइयों की संपत्ति अब 40 अरब डॉलर से ज्यादा है.

https://p.dw.com/p/PTIj
तस्वीर: AP

2004 में मुकेश अंबानी और अनिल अंबानी की कुल संपत्ति 6.4 अरब डॉलर थी. तब दोनों भाई साथ मिलकर कारोबार करते थे. इसके बाद दोनों अलग अलग हो गए लेकिन ताजा आंकड़े बताते हैं कि कारोबार पर इसका कोई असर नहीं पड़ा है. अब दोनों की संपत्ति 40 अरब 30 करोड़ डॉलर है. फोर्ब्स इंडिया के मुताबिक मुकेश अंबानी भारत के सबसे धनी व्यक्ति हैं. उनकी संपत्ति 27 अरब डॉलर है.

अनिल अंबानी भारतीय रईसों की सूची में छठे स्थान पर हैं. छोटे अंबानी की संपत्ति 13 अरब 30 करोड़ डॉलर आंकी गई है. भारतीय अर्थव्यवस्था की तेज रफ्तार ने भी धनी कारोबारियों की तिजोरी भरने में बड़ी भूमिका निभाई है. भारत में अब 69 कारोबारी ऐसे हैं जिनकी संपत्ति तेजी से बढ़ रही है.

टॉप-3 के लिए तीन उद्योगपतियों में जोरदार उठा पटक चल रही है. मुकेश अंबानी और स्टील किंग लक्ष्मी मित्तल संपत्ति में बहुत ज्यादा फर्क नहीं है. लक्ष्मी मित्तल की संपत्ति 26 अरब 10 करोड़ डॉलर है जबकि विप्रो के प्रमुख प्रेमजी की संपत्ति 17 अरब 60 करोड़ डॉलर है. प्रेमजी तीसरे स्थान पर हैं.फोर्ब्स की सूची में आने के लिए संपत्ति 50 करोड़ डॉलर होनी चाहिए.

रिपोर्ट: पीटीआई/ओ सिंह

संपादन: एमजी

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी