अक्खड़ खिलाड़ियों को लाइन पर लाए पीसीबी मुखिया
१२ मई २०११एजाज बट ने कहा है, "खिलाड़ियों की धौंस की वजह से पाकिस्तान क्रिकेट में टीम भावना को नुकसान पहुंचा है." लेकिन वह इसे कुचलने में कामयाब रहे हैं. "मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि पहले जो खिलाड़ी मनमानी करते थे, वह बात अब टीम में नहीं है. मैंने इसे खत्म करने के लिए कई गंभीर कदम उठाए हैं."
पीसीबी के अध्यक्ष एजाज बट ने ये बातें एक अखबार को दिए इंटरव्यू में कहीं. वह कहते हैं कि उन्होंने "खिलाड़ियों की मनमानी को खत्म करने के लिए यूनुस खान, शाहिद अफरीदी, शोएब मलिक और कामरान अकमल जैसे महत्वपूर्ण खिलाड़ियों को बिना झिझक सजा दी, जिन्होंने टीम भावना को नुकसान पहुंचाई थी."
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पिछले दो साल से अनुशासनहीनता को लेकर परेशान है. स्पॉट फिक्सिंग के दोषी क्रिकेटर सलमान बट, मोहम्मद आसिफ और मोहम्मद आमिर पर पांच साल का प्रतिबंध भी टीम की छवि खराब कर रहा है. इसके अलावा पाक क्रिकेट बोर्ड पिछले साल जून में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गए छह महत्वपूर्ण खिलाड़ियों पर प्रतिबंध या जुर्माना लगा चुका है.
मालामाल हुआ पीसीबी
बट के मुताबिक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की माली हालत उनके अध्यक्ष बनने के बाद सुधरी है. बट कहते हैं, "जब मैंने 2008 में बोर्ड की कमान संभाली तो बोर्ड के पास सिर्फ 1.6 अरब रुपए ही थे, जिसमें एक अरब रुपए तो कर्ज के तौर चुकाने थे." पाकिस्तान क्रिकेट के पास अब करीब 3.2 अरब रुपए हैं जबकि बोर्ड ने 2009 के मध्य से किसी विदेशी टीम को अपने यहां नहीं खिलाया है.
भारत-पाक क्रिकेट रिश्ते
बट के मुताबिक "अगर भारत दोतरफा क्रिकेट संबंध बहाल करता है तो पीसीबी की वित्तीय स्थिति और मजबूत होगी." बट ने संभावना जताई है कि इस साल के आखिर में भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच हो सकता है. उनके मुताबिक वनडे किसी तीसरे देश में और टेस्ट मैच पाकिस्तान में हो सकते हैं.
रिपोर्ट: एजेंसियां/ आमिर अंसारी
संपादन: ए कुमार