अगले आठ महीने खास होंगेः पोंटिंग
२३ अगस्त २०१०सिडनी में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने तैयारी और प्रैक्टिस करनी शुरू कर दी है. पोंटिंग का कहना है कि उन्हें यह सोच कर बेहद खुशी हो रही है कि अगले कुछ दिनों में उनकी टीम के पास बहुत कुछ देने को है.
लगातार तीन बार वर्ल्ड कप जीत चुकी ऑस्ट्रेलिया की टीम पोंटिंग की अगुआई में चौथी बार वर्ल्ड कप जीतने की कोशिश करेगी. इससे पहले अक्तूबर में उसे भारत में दो टेस्ट मैच और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है. फिर ऑस्ट्रेलिया को अपनी धरती पर इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज में उतरना है. पोंटिंग पहले ही कह चुके हैं कि वह इंग्लैंड को 5-0 से हरा सकते हैं.
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने सिडनी में कहा, "मैं अगले आठ महीनों का इंतजार कर रहा हूं. मेरे करियर में इस तरह का क्रिकेट अभी तक नहीं आया है. मैं बहुत खुशकिस्मत हूं कि मैं महान टीमों में खेला हूं और वहां सफलता भी हासिल की है. लेकिन मौजूदा टीम की बात अलग है. वे कुछ खास कर सकते हैं. हमने हाल के दिनों में कुछ विशेष हासिल भी किया है."
पोंटिंग ने पिछले साल के प्रदर्शन पर टीम की तारीफ करते हुए कहा, "पिछली गर्मियों में हमने ऑस्ट्रेलिया में मैच नहीं गंवाए, जो बड़ी बात है. लेकिन आने वाले महीनों में हम बेहतर कर सकते हैं."
ऑस्ट्रेलिया ने पिछले साल भर में 10 टेस्ट खेले, जिसमें आठ में जीत हासिल की. इस दौरान टीम ने 30 वनडे खेल कर 23 में जीत हासिल की. लेकिन पोंटिंग का कहना है कि वे इन आंकड़ों को सुधारना चाहते हैं. हालांकि उनकी टीम पिछले साल इंग्लैंड में एशेज सीरीज हार गई थी. इस तरह पोंटिंग लगातार दो बार इंग्लैंड में एशेज हारने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान बन गए हैं.
लेकिन इन सबसे पहले पोंटिंग को भारत दौरे का ध्यान है. उनकी टीम ने लंबे वक्त से भारत में बड़ी कामयाबी नहीं पाई है.
रिपोर्टः रॉयटर्स/ए जमाल
संपादनः वी कुमार