"अच्छा हुआ मर गया ऑक्टोपस पॉल"
२७ अक्टूबर २०१०पॉल ने वर्ल्ड कप के दौरान जर्मनी के सात मैचों में विजेता के बारे में सही सही घोषणाएं कीं. उसने स्पेन और नीदरलैंड्स के बीच खेले गए फाइनल मैच की भी भविष्यवाणी की और वह सही साबित हुई. उसके मरने की खबर अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल संघ की वेबसाइट और दुनियाभर के अखबारों पर छाई रही. पॉल के फेसबुक पेज पर शोक संदेशों का ढेर लग गया. ट्विटर पर भी खूब संदेश आए. लेकिन डिएगो माराडोना ने खुशी जाहिर की.
माराडोना ने कहा, "मैं खुश हूं. तुम्हारा सनकी ऑक्टोपस अब गया. उसी की वजह से हम वर्ल्ड कप में हार गए." असल में पॉल ने जर्मनी और अर्जेंटीना के बीच खेले गए मैच में अर्जेंटीना की हार की भविष्यवाणी की थी. उसकी भविष्यवाणी सच साबित हुई. जर्मनी ने अर्जेंटीना को 4-0 से करारी मात दी.
अर्जेंटीना के लिए ही नहीं बल्कि उसके कोच डिएगो माराडोना के लिए भी यह हार घातक साबित हुई. इससे टीम का वर्ल्ड कप जीतने का सपना तो टूटा ही कोच के तौर पर माराडोना का करियर भी खत्म हो गया. हालांकि वह अब भी वापस आने की कोशिश कर रहे हैं.
पॉल की भविष्यवाणियां पाने का तरीका भी अजीब ही था. पानी के जिस टैंक में उसे रखा जाता था उसमें शीशे के दो अलग अलग बक्से उतार दिए जाते थे. दोनों बक्सों में उन देशों के झंडे होते थे जिनकी टीमों के बीच मैच के बारे में भविष्वाणी चाहिए. इन दोनों बक्सों में पॉल के लिए खाना रखा जाता था. पॉल जिस बक्से में से खाना खाता, उसी की टीम को विजेता मान लिया जाता. अब पॉल नहीं रहा है तो उसे रखने वाले एक्वेरियम ने एलान किया है कि उसकी याद में एक छोटा सा स्मारक बनाया जाएगा.
पॉल के उत्तराधिकारी को भी खोज लिया गया है. यह एक फ्रेंच ऑक्टोपस है. एक्वेरियम की प्रवक्ता तान्या मुन्सिष ने कहा कि नए ऑक्टोपस का नाम भी पॉल रखा गया है. उसे अगले हफ्ते सार्वजनिक रूप से पेश किया जाएगा.
रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार
संपादनः उज्ज्वल भट्टाचार्य