1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अनचाहे एसएमएस से छुटकारा

७ मार्च २०११

व्यस्त समय में अचानक फोन पर एसएमएस आने की घंटी बजती है और जब आप मुश्किल से समय निकाल कर उसे पढ़ने के लिए खोलते हैं तो देखते हैं कि कोई ऐसा विज्ञापन है जिसकी आपकी कोई जरूरत नहीं. अब इससे छुटकारा पाना आसान है.

https://p.dw.com/p/10UOa
तस्वीर: cfarivar - nc - sa

आईआईटी दिल्ली ने लोगों को इस मुसीबत से निजात दिलाने के लिए एक नया सॉफ्टवेयर तैयार किया है. एसएमएसएसासिन नाम का ये सॉफ्टवेयर आपके मोबाइल पर अनचाहे संदेशों को आने से रोक देगा. इस सॉफ्टवेयर को तैयार करने वाले प्रोफेसर पी कुमारगुरू ने बताया, "यह सॉफ्टवेयर खुद ही बेकार के एसएमएस छांट लेता है. इसे इस तरह तैयार किया गया है कि स्पैम वाले एसएमएस आपके फोन तक पहुंचने से रोक दिए जाएंगे. साथ ही ऐसे एसएमएस जो स्पैम होने के बावजूद आपके लिए उपयोगी हैं वे फोन तक पहुंचने में कामयाब हो सकेंगे."

Spanien Mobilfunk Messe in Barcelona Galaxy II
तस्वीर: dapd

भारत में मोबाइल इस्तेमाल करने वालों की तादाद बढ़ने के साथ ही एसएमएस के रूप में संक्षिप्त संदेश प्रचार का आसान जरिया बन गए हैं. खासतौर से ऐसी कंपनियां भी बन गई हैं जो एसएमएस के जरिए विज्ञापन करने का करार लेती हैं. महज 3,500 रूपये खर्च कर कोई भी शख्स एक लाख लोगों को एसएमएस भेज सकता है. आंकड़ों के मुताबिक भारत में हर रोज विज्ञापन वाले 10 करोड़ एसएमएस भेजे जाते हैं. विज्ञापन वाले एसएमएस की इसी बाढ़ ने आईआईटी को इससे बचने का उपाय तैयार करने के लिए मजबूर किया.

प्रोफेसर कुमारगुरू ने बताया कि कौन सा एसएमएस स्पैम है ये अलग अलग लोगों के हिसाब से तय होता है. वह उदाहरण दे कर समझाते हैं, "आमतौर पर लड़कियों की दिलचस्पी त्यौहारों के ऑफर, सौंदर्य प्रसाधन, खाने पीने की चीजों में छूट के ऑफर में होती है. इसी तरह पुरुषों की दिलचस्पी खेल, कारोबार, नौकरी, पढ़ाई और सामाजिक मेल जोल कराने वाले विज्ञापनों में होते हैं. इसी तरह खाने पीने के ऑफर पुरुष और महिला दोनों को लुभाते हैं."

विज्ञापन वाले अपना कीवर्ड लगातार बदलते रहते हैं इसलिए कई बार लोगों को ये समझने में भी परेशानी होती है कि ये एसएमएस आया कहां से हैं. सॉफ्टवेयर तैयार करने वालों ने इस बात का भी ख्याल रखा है और ये खुद को लगातार अपडेट करता रहता है. फिलहाल नोकिया के सिम्बियन तकनीक वाले फोन पर इसे सफलता पूर्वक आजमाया जा चुका है. जल्दी ही एंड्रॉयड और विन्डोज वाले मोबाइल के लिए भी इस सॉफ्टवेयर को तैयार कर लिया जाएगा.

रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन

संपादनः ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें