1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अपनी पत्नी से अलग हुए टाइगर वुड्स

२४ अगस्त २०१०

प्यार से साथ रहने से कहीं ज्यादा मुश्किल है प्यार से बिछुड़ना. खासकर सेलिब्रिटिज को अक्सर ऐसा करना पड़ता है. दुनिया के नंबर एक गोल्फ खिलाड़ी टाइगर वुड्स और उनकी पत्नी एलिन नॉर्डेग्रेन को भी ऐसा ही करना पड़ा.

https://p.dw.com/p/OuTe
दोनों में तलाकतस्वीर: picture-alliance / dpa

"हमें बेहद अफ़सोस है कि हमारा विवाहित जीवन खत्म हो चुका है और हम एक दूसरे को भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हैं. हम साथ नहीं होंगे, लेकिन हम दो लाजवाब बच्चों के मां-बाप हैं. उनकी खुशी हमारे लिए सबसे बड़ी बात है और रहेगी" - टाइगर वुड्स और एलिन नॉर्डेग्रेन के एक संयुक्त बयान में कहा गया है. दोनों 6 साल से शादीशुदा थे. हाल में टाइगर एक सेक्स स्कैंडल में फंस गए थे, चारों ओर जिसकी चर्चा थी.

दोनों के बयान में कहा गया है कि बच्चों को एक नई पारिवारिक स्थिति से पेश आना है, जो आसान नहीं होगा. इसलिए इस मामले में पूरी गोपनीयता बरती जाएगी. नार्डेग्रेन के वकील ने कहा कि बच्चों के लिए की गई व्यवस्था के बारे में कोई जानकारी नहीं दी जाएगी.

USA PGA Championship Golf Tiger Woods
तस्वीर: AP

लेकिन समाचार माध्यमों में अटकलें लगाई जा रही हैं कि टाइगर वुड्स को 10 से 50 करोड़ डालर के बीच धनराशि अपनी तलाकशुदा पत्नी को देनी पड़ेगी. पीपल मैगजीन का कहना है कि दोनों इस पर राजी हो चुके हैं कि बच्चों की परवरिश की जिम्मेदारी वे आपस में बांट लेंगे.

पिछले साल 27 नवंबर को वुड्स के घर के पास एक कार दुर्घटना के बाद उनकी रंगीन सेक्स लाइफ़ सबके सामने आ गई थी, उन्हें व्यभिचार के आरोप स्वीकार करने पड़े थे और वे कई महीनों तक गोल्फ खेल से दूर रहे. अपनी वासना पर काबू पाने के लिए उन्होंने चिकित्सा का सहारा लिया.

इस वर्ष मार्च में उन्होंने यूएस मास्टर्स के खेल में फिर से हिस्सा लिया, और वे चौथे स्थान पर रहे. इस बीच उनका प्रदर्शन काफी सतही रहा है और अनेक गोल्फ विशेषज्ञों का कहना है कि टाइगर वुड्स अब अपने पुराने स्तर पर नहीं लौट सकेंगे.

रिपोर्ट: एजेंसियां/उभ

संपादन: एस गौड़

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें