1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अफगानी महिला का जज्बा

११ अगस्त २०१२

रेडियो से इंटरनेट पर आने के बावजूद भी हमारे पाठकों की डीडब्ल्यू के प्रति दीवानगी कम नहीं हुई है. ओलंपिक पर हमारे जरिए दी गई जानकारियां पाठको को पसंद आ रही है, इस मौके पर शुरु हुए क्विज को भी सराहना मिली है.

https://p.dw.com/p/15oBj
तस्वीर: Getty Images

रेडियो डीडब्ल्यू ने ओलंपिक के खास मौके पर स्पेशल क्विज शुरू करके अपने दोस्तों के लिए बहुत अच्छा किया है. दूसरा आपके यहां ओलंपिक खेलों की जानकारियां टाइम पर पेश हो रही हैं, जो बहुत ही सराहनीय है इसके लिए मैं डीडब्ल्यू का तहे दिल से शुक्रगुजार हूं, मैं दुआ करता हूं कि डीडब्ल्यू दिन दोगुनी रात चौगुनी तरक्की करे.

गुरदीप सिंह दाउदपुरी, कपूरथला पंजाब

बहुत समय के बाद हमारे क्लब के नाम पर डॉयचे वेले के हिंदी विभाग से एक पत्र मिला, लिफाफा तो खुला हुआ था, कुछ सामग्री चोरी हो गई? मगर क्लब सदस्य तो पत्र पाकर ख़ुशी से झूम उठे कि इतने दिनों के बाद भी आप हमें भूले नहीं, आपने हमें याद किया. डॉयचे वेले के फेसबुक,ट्विटर और यूट्यूब के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करें हमारे क्लब सदस्य आपके बहुत आभारी होंगे.

मो.अकबर खान, इंडो-जर्मन फ्रेंडशिप फोरम, विजयवाड़ा, आंध्र प्रदेश

Olympia London 2012 Leichtathletik Oscar Pistorius
ऑस्कर पिस्टोरियसतस्वीर: Reuters

लंदन ओलंपिक में जुनून की दौड - इसे कहते हैं खेल का जज्बा. शाबाश पिस्टोरियस, तुमने अद्भुत मिसाल कायम की है. पदक ना जीतने पर भी तुम्हें दुनिया का पदक तो मिलेगा ही.

प्रमोद महेश्वरी, फतेहपुर शेखावाटी, राजस्थान

ओलंपिक में अफगान धाविका का जज्बा - हिम्मत, लगन और मेहनत से आप किसी भी प्रकार की मुश्किलों का सामना कर सकते है जैसे कि अफगानिस्तानी महिला ने अपना जज्बा दिखाया. अफगानिस्तान में इतनी पाबंदिया होने के बावजूद भी इस महिला ने मुश्किलों का सामना किया.

मो. शहाबुद्दीन, टार्जन दी वंडर रुरल लिस्नर्स क्लब, जिला देवरिया, उत्तर प्रदेश

मैं आपका नियमित श्रोता हूं रेडियो की सर्विस बंद हो जाने के कारण अब मेरा मुख्य काम आपकी वेबसाइट और फेसबुक विजिट करना है. मैंने एक श्रोता क्लब का गठन किया है जिसका नाम डीडब्ल्यू नेट यूज़र्स क्लब है. इसका मुख्य काम डीडब्ल्यू हिंदी की वेबसाइट विजिट करना, अपने सुझावों व टीका टिप्पणी आपको ईमेल करना है,और आपकी वेबसाइट का प्रचार प्रसार करना भी इसका मुख्य काम है. आशा है आप हमारे इस क्लब को पंजीकृत करने के साथ साथ कुछ हिम्मत भी बढ़ाएंगे.

फ़िरोज़ अख्तर अंसारी,डीडब्ल्यू नेट यूज़र्स क्लब,आजमगढ़,उत्तर प्रदेश

संकलनः विनोद चड्ढा

संपादनः एन रंजन