"अब मंत्रमुग्ध होने की बारी देवताओं की है"
२५ जनवरी २०११87 वर्षीय शास्त्रीय गायक भारत रत्न पंडित भीमसेन जोशी का पुणे में सोमवार को निधन हो गया. यह खबर सुनने के बाद लता मंगेशकर ने कहा, "पंडित भीमसेन जोशीजी आज हमारे बीच नहीं रहे. वह एक महान गायक तो थे ही, पर उससे भी बड़े वह इंसान थे. वह मुझे बेटी मानते थे. मैं उन्हें कभी भूल नहीं सकती. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे."
फिल्मकार शेखर कपूर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, "पंडित भीमसेन जोशी नहीं रहे. हममें से वे लोग भाग्यशाली हैं जिन्हें उनको सुनने का मौका मिला." एक्टर अभिषेक बच्चन ने लिखा कि इस खबर ने उन्हें बहुत उदास किया. उन्होंने कहा, "पंडित भीमसेन जोशी के निधन की खबर सुनकर बड़ी उदासी हुई. आरआईपी. (रेस्ट इन पीस, यानी उनकी आत्मा को शांति मिले.)"
एक्ट्रेस दीया मिर्जा ने लिखा कि पंडित जोशी अपने गीतों में हमेशा जिंदा रहेंगे. उन्होंने लिखा, "मुझे स्कूल में आपके बारे में बताया गया था और मैं यह सुनिश्चित करूंगी कि मेरे बच्चों को भी आपके बारे में पता चले."
जानेमाने कलाकार अनुपम खेर कहते हैं कि पंडित जोशी ने दशकों तक दुनिया को मंत्रमुग्ध करके रखा, लेकिन अब मंत्रमुग्ध होने की बारे देवताओं की है. गायिका श्रेया घोषाल और गायक कैलाश खेर ने भी पंडित जोशी को श्रद्धांजलि दी. घोषाल ने ट्वीट किया, "उनकी आवाज गूंजती है." कैलाश खेर ने उनके लिए मोक्ष की दुआ मांगी.
राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित गीतकार स्वानंद किरकिरे के मुताबिक पंडित जोशी का चले जाना एक अध्याय की समाप्ति है. उन्होंने कहा, "भारत रत्न पंडित भीमसेन जोशी...शास्त्रीय संगीत के एक स्वर्णिम अध्याय की समाप्ति. श्रद्धांजलि!!!"
रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार
संपादनः एन रंजन