1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अमिताभ ने ट्रैक्टर से जोता अपना खेत

२५ नवम्बर २०१०

फिल्मों में एक दो बार किसान की भूमिका अदा कर चुके महानायक अमिताभ बच्चन ने बुधवार को अपने खेतों में हल चला कर अपने आप को असली किसान साबित कर दिया. लखनऊ जिले में उनके परिवार के नाम छह एकड़ खेत हैं.

https://p.dw.com/p/QHaI
तस्वीर: AP

बूंदाबांदी के बीच अचानक अपने खेतों में पहुंचे अमिताभ को देख आस पास के लोग चकरा गए. अमिताभ ने अपने खेत को समतल बनाने के लिये ट्रैक्टर चलाया. उन्होंने अपने खेत में खाद भी डाली और बीज भी रोपे. उन्होंने ट्रैक्टर पर चढ़ कर अपने खेत के कई चक्कर लगाए. फसल के बारे में जानकारी ली. बॉलीवुड महानायक ने फिल्मी अंदाज में अपने खेत की मिटटी उठाकर सूंघी और फिर हवा में उछाल दी. उस वक्त उनके चेहरे पर जैसे भाव थे वैसे भाव किसी फिल्म में भी नहीं देखे गए हैं.

Schauspieler bei Filmpreis Neu Delhi
तस्वीर: UNI

उनके खेत पर पहुंचने के थोड़ी देर बाद ही पड़ोस के खेत के इफ्तेखार ने अपने मोबाइल फोन से जब यह खबर अनवर की दी तो वह बदहवास दौड़ता चला आया. यहां जो उसने नज़ारा देखा तो इफ़्तेख़ार का ज़िन्दगी भर के लिए एहसान मंद भी हो गया कि उसी की खातिर वह अमिताभ को इतने पास से देख सका. 'डॉयचे वेले' से बातचीत में अनवर ने बताया कि असली किसान के रूप में अमिताभ को अपने खेत पर देखना बेहद रोमांचकारी अनुभव था.

अमिताभ बच्चन परिवार ने हाल ही में लखनऊ के ऐतिहासिक स्थान काकोरी तहसील के मुज़फ्फरनगर गांव में लगभग छह एकड़ कृषि भूमि खरीदी है. इसमें 2.5 एकड़ अमिताभ के नाम है, 1.2 एकड़ अभिषेक के नाम और 2.4 एकड़ जया बच्चन के नाम है. कुछ ही दिन पहले बच्चन परिवार ने यूपी बीज विकास निगम में 25 रुपये प्रति कृषक देकर अपने आप को कृषक के रूप में पंजीकृत कराया है. अपने खेत के मुआयने की फीस 275 रुपये भी जमा कराई है. इसी के तहत निगम से अमिताभ के नाम 6,565 रुपये के 2.4 क्विंटल बीज प्राप्त किए गए हैं और जया बच्चन के नाम 3,445रुपये के 1.2 क्विंटल. ये बुवाई वाले उत्पादित बीज हैं जिन्हें वापस मार्च में निगम को फिर बेचना होगा. अनुमान है कि मार्च तक यह 100 क्विंटल हो जाएंगे और तब इनकी कीमत 90,000 रुपये होगी. निगम के प्रबंध निदेशक जेएल सरोज भी इसकी पुष्टि करते हैं.

अमिताभ बच्चन ने इससे पहले लखनऊ के पड़ोसी जनपद बाराबंकी में भी ज़मीन खरीदी थी. इस पर विवाद हो गया था. बाद में इस पर ऐश्वर्या के नाम पर एक इंटर कॉलेज खोलने का फैसला किया था. इस कॉलेज का बड़े ताम झाम के साथ शिलान्यास भी किया गया था. लेकिन बाद में सब कुछ स्थगित कर दिया गया. अमिताभ बुधवार दोपहर शहर के एक बड़े उद्योगपति के यहां शादी में शरीक होने आए थे. बुधवार की शाम वो वापस मुंबई चले गए.

रिपोर्ट: सुहेल वहीद, लखनऊ

संपादन: वी कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी