अमेरिका और रूस: किसकी सेना में कितना दम?
शीत युद्ध के जमाने के प्रतिद्वंद्वी अमेरिका और रूस अब भी सैन्य क्षमता के मामले में दबदबा रखते हैं. चलिए डालते हैं नजर कौन किस पर किस मामले में भारी पड़ता है.
परमाणु हथियार
अमेरिका और रूस दोनों ही परमाणु ताकत हैं. लेकिन अमेरिका के पास जहां लगभग दो हजार परमाणु हथियार हैं वहीं रूस के पास लगभग 1,790.
सैनिक
अमेरिका के पास 13,74 लाख सैनिक हैं जबकि रूस के पास आठ लाख फौजी हैं. दुनिया के कई इलाकों में अमेरिकी फौजी तैनात हैं.
टैंक
रूस के पास अमेरिका के मुकाबले तीन गुना ज्यादा टैंक हैं. अमेरिका के पास जहां 5,884 टैंक हैं, वहीं रूस के पास 15,400 टैंक हैं.
मिलिट्री रॉकेट लॉन्चर
मिलिट्री रॉकेट लॉन्चर के मामले में भी रूस अमेरिका पर भारी है. रूस के पास 3,800 मिलिट्री रॉकेट लॉन्चर हैं जबकि अमेरिका के पास 1,331 हैं.
लड़ाकू हेलीकॉप्टर
अमेरिकी सेना के पास लड़ाकू हेलीकॉप्टर की संख्या 974 है. वहीं रूस सेना के बेड़े में 480 लड़ाकू हेलीकॉप्टर शामिल हैं.
बम वर्षक विमान
अमेरिका के पास बम वर्षक विमान भी रूस से कहीं ज्यादा हैं. अमेरिका के 2,785 बम वर्षकों के मुकाबले रूस के पास 1,400 बम वर्षक हैं.
लड़ाकू विमान
अमेरिकी वायुसेना के पास जहां 2,296 लड़ाकू फाइटरजेट हैं, वहीं रूस के पास सिर्फ 750 ऐसे जेट हैं. यहां अमेरिका रूस से बहुत आगे है.
विमान वाहक पोत
इस मामले में भी अमेरिका रूस पर भारी पड़ता है. रूस के पास जहां सिर्फ एक विमानवाहक युद्धपोत है वहीं अमेरिका के पास ऐसे 19 पोत हैं.
लड़ाकू युद्धपोत
दूसरी तरफ, लड़ाकू युद्धपोत के मामले में रूस अमेरिका से आगे है. अमेरिका के 71 लड़ाकू युद्धपोतों के मुकाबले रूस के पास 100 ऐसे पोत हैं.
पनडुब्बी
बात पनडुब्बियों की हो तो रूस अमेरिका से ज्यादा पीछे नहीं है. रूस के पास 60 पनडुब्बियां हैं जबकि अमेरिका के पास 70 पनडुब्बियां हैं.
रक्षा बजट
अमेरिका और रूस के रक्षा बजट में जमीन आसमान का फर्क है. अमेरिकी रक्षा बजट जहां 588 अरब डॉलर है वहीं रूस का रक्षा बजट सिर्फ 66 अरब डॉलर है. (स्रोत: मिलिट्री बैलेंस 2017, आईआईएसएस)