अमेरिकी एयरलाइंस ने कलाम से माफ़ी मांगी
२२ जुलाई २००९दिल्ली के इंदिरा गांधी अतंरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एपीजे अब्दुल कलाम की तलाशी लिए जाने का मामला ज़ोर पकड़ते देख अमेरिकी विमान कंपनी कॉन्टिनेंटल एयरलाइंस ने माफ़ी मांग ली है. संसद से लेकर आम लोगों तक में इस मुद्दे को लेकर बेहद ग़ुस्सा है. एयरलाइंस ने ऊपर से मंगलवार को यह भी कह दिया कि कोई भी तलाशी के नियमों से अलग नहीं है. इसके बाद बढ़ते विवाद को देख कर कॉन्टिनेंटल एयरलाइंस ने बाक़ायदा एक बयान जारी किया. इसमें कहा गया है कि वह पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम और भारत के किसी भी व्यक्ति की भावनाओं को आहत नहीं करना चाहती थी.
बयान में कहा गया है, "हमने पूरी ज़िम्मेदारी के साथ डॉक्टर कलाम से माफ़ी मांग ली है और हमें उम्मीद है कि वह एक बार फिर हमारे साथ यात्रा करेंगे." मंगलवार को पता चला कि 21 अप्रैल को अमेरिका के नेवार्क शहर जाते वक्त कॉन्टिनेंटल एयरलाइंस के कर्मचारियों ने दिल्ली के एयरपोर्ट पर पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के साथ बदसलूक़ी की और उनकी पूरी तलाशी ली. भारतीय क़ानून के तहत राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री पद पर रह चुके लोगों की तलाशी नहीं ली जाती है.
इसके बाद जब मामला संसद में गूंजा तो एयरलाइंस ने एक बयान जारी कर कहा कि वह अमेरिकी नियमों का पालन करता है और इसके तहत किसी को भी तलाशी से छूट नहीं दी जा सकती है. लेकिन बाद में कॉन्टिनेंटल एयरलाइंस को माफ़ी मांगनी पड़ी. उसने बयान जारी कर कहा, "डॉक्टर कलाम को 21 अप्रैल को की गई सुरक्षा जांच के दौरान कोई भी असुविधा या ग़लतफ़हमी हुई हो, तो कॉन्टिनेंटल एयरलाइंस इसके लिए माफ़ी मांगता है." एयरलाइंस ने कहा, "हमारा कभी भी उद्देश्य यह नहीं था कि डॉक्टर कलाम या भारत की जनता की भावनाएं आहत हों. कॉन्टिनेंटल एयरलाइंस को इस बात पर गर्व है कि डॉक्टर कलाम जैसी हस्ती ने उनके साथ सफ़र किया और वह इसके लिए सम्मानित महसूस कर रहा है."
इस मामले में मंगलवार को नागरिक विमानन मंत्रालय ने कॉन्टिनेंटल एयरलाइंस के ख़िलाफ़ बाक़ायदा एक मुक़दमा दर्ज कर दिया है. विमानन मंत्री प्रफुल्ल पटेल ने संसद में कहा है कि यह घटना क्षमा किए जाने लायक़ नहीं है और इसके ख़िलाफ़ कार्रवाई होगी.
मंगलवार को कॉन्टिनेंटल एयरलाइंस ने कहा था कि कोई भी तलाशी के नियमों से ऊपर नहीं हो सकता. पहले वह जहां अमेरिकी नियमों की दुहाई दे रहा था, वहीं बुधवार को बयान में नरमी लाते हुए कहा कि वह भारत के स्थानीय नियमों और अमेरिकी नियमों के साथ ही चलेगा. एयरलाइंस ने कहा कि वह इस मामले में जारी नोटिस का भी जवाब दे रहा है.
रिपोर्टः पीटीआई/ए जमाल
संपादनः ए कुमार