1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अमेरिकी बिल्ली ने हैरान किया

१९ सितम्बर २०११

न्यूयॉर्क की गली में मिली एक बिल्ली ने लोगों को हैरत में डाल दिया है. विलो नाम की यह पालतू बिल्ली पांच साल पहले खोई. हैरानी इस बात हो रही है कि बिल्ली अपने घर से 2,600 किलोमीटर दूर कैसे पहुंच गई.

https://p.dw.com/p/12bTm
तस्वीर: J-L Klein & M-L Hubert/OKAPIA

विलो पांच साल पहले कोलोराडो से गुम हुई. मालिकों ने पालतू बिल्ली पर माइक्रोचिप लगाई थी. पांच साल बाद अचानक मालिकों को एक फोन आया और पता चला कि बिल्ली हजारों किलोमीटर दूर न्यूयॉर्क में है. विलो मैनहट्टन की एक गली में मिली.

बिल्ली के मालिक क्रिस कहते हैं, "यहां उल्लू और लोमड़ियां काफी हैं. हमें लगा कि विलो मर चुकी होगी. किसी लोमड़ी ने उसे मार कर खा लिया होगा. हम उसे लेकर सारी उम्मीदें खो चुके थे." लेकिन तभी दंपति को न्यूयॉर्क एनिमल रेस्क्यू सेंटर से फोन आया. फोन करने वालों ने बिल्ली पर लगा टैग देखा और कोलोराडो फोन किया. क्रिस अपनी पत्नी के साथ अब न्यूयॉर्क जा रहे है. वह विलो को वापस घर लेकर आएंगे.

हैरानी इस बात पर हो रही है कि बिल्ली 2,600 किलोमीटर दूर पहुंच कैसे गई. यह पता नहीं चल पाया है कि बिल्ली बीते पांच साल कहां रही. बिल्लियों की नाक इतनी तेज नहीं होती कि वह गंध का पता लगा कर वापस लौट सके. विलो के न्यूयॉर्क में मिलने से पशुओं के जानकार भी हैरान हैं.

पशु प्रेमियों का कहना है कि बिल्ली में जिंदा बचे रहने की जबदस्त कला होती है. अचूक शिकार और पेड़ पर चढ़ने के हुनर की वजह से बिल्लियां कठिन से कठिन परिस्थितियों में भी जिंदा बच जाती है. अपने इलाके को लेकर बिल्लियां कुत्तों की तुलना में कम भावुक होती है. लेकिन इसके वाबजूद यह पता नहीं चल पाया है कि पालतू बिल्ली इतनी दूर कैसे जा सकती है. रेस्क्यू सेंटर के अधिकारी अंदाजा लगाते हुए कहते हैं कि, हो सकता है विलो किसी ट्रक या मालगाड़ी में चढ़ गई हो. लेकिन फिर वही सवाल आता है कि वह बीच के स्टेशनों में क्यों नहीं उतरी. अगर उतरी तो क्या फिर किसी गाड़ी में चढ़ी. अगर ऐसा हुआ है तो बिल्लियों की समझ के बारे में विज्ञान का दायरा एक नई दिशा में जा सकता है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: एन रंजन

 

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें