अम्मा ने तीसरी बार संभाली तमिलनाडु की कमान
१६ मई २०११इसी ऑडिटोरियम में जयललिता ने 1991 में पहली बार राज्य के मुख्यमंत्री के तौर पर कमान संभाली थी. तमिलनाडु के राज्यपाल सुरजीत सिंह बरनाला ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. 63 वर्षीय एआईएडीएमके की महासचिव जयललिता और अन्य सभी लोगों ने तमिल भाषा में भगवान के नाम पर शपथ ली.
इस बार जयललिता का मंत्रिमंडल भारत की आजादी के बाद राज्य का सबसे बड़ा मंत्रिमंडल होगा. मुख्यमंत्री ने गृह और पुलिस विभाग अपने पास रखे हैं. एआईएडीएमके के गठबंधन को हाल के विधानसभा चुनावों में जबरदस्त कामयाबी मिली. उसने 234 में 200 सीटों पर फतह हासिल की.
जयललिता के नए मंत्रिमंडल में युवा और अनुभवी, दोनों ही तरह के लोगों को रखा गया है. कई लोगों को पहली बार मंत्रिमंडल में जगह मिली है. शपथ ग्रहण समारोह में गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी, आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू और सीपीआई के महासचिव एबी बर्धन मौजूद थे.
रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार
संपादनः आभा एम