1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अर्जेंटीना की हार से रो पड़े मेसी, माराडोना

४ जुलाई २०१०

जर्मनी से मिली करारी हार ने अर्जेंटीना के कोच डिएगो माराडोना और स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेसी को रुलाया. माराडोना ने कहा, यह जिंदगी का सबसे बुरा वक्त है. मेसी ड्रेसिंग रूम में फूट फूटकर रो पड़े.

https://p.dw.com/p/OA9r
तस्वीर: AP

वर्ल्ड कप की प्रबल दावेदार मानी जा रहे अर्जेंटीना को जर्मन टीम ने सन्न कर दिया. माना जा रहा था कि मेसी और टावेज जैसे खिलाड़ी जर्मनी की नाक में दम कर देंगे, लेकिन नजारा इसका उल्टा रहा. वर्ल्ड कप से बाहर होते ही अर्जेंटीना कैंप में मातम सा छा गया. कोच डिएगो माराडोना रुआंसे दिखाई पड़े. मेसी की भी ऐसी ही हालत रही

Lionel Messi Argentinien WM Weltmeisterschaft Fußball NO-FLASH
निराश मेसी फूट फूट कर रोए.तस्वीर: AP

मैच के बाद माराडोना ने मेसी को गले से लगाया और सात्वंना देने की कोशिश. लेकिन इसके बावजूद मेसी ड्रेसिंग रूम में गए और फूट फूटकर रोने लगे. कई साथियों ने उन्हें सांत्वना देने की कोशिश की लेकिन मेसी कराहते रहे. माराडोना ने कहा, ''यह मेरी जिंदगी का सबसे कठिन वक्त है क्योंकि टीम में कई शानदार खिलाड़ी थे. यह हार मुंह पर लात की तरह है. मुझमें अब किसी चीज के लिए शक्ति नहीं बची है.''

अर्जेंटीना की राजधानी ब्यूनस आयरस की झुग्गियों से निकलकर फुटबॉल जगत के सर्वकालीन महान खिलाड़ियों में गिने जाने वाले माराडोना ने कहा, ''जिस दिन मैंने फुटबॉल खेलना छोड़ा था वह दिन भी कुछ ऐसा ही था, लेकिन आज दुख कहीं ज्यादा है. यह बहुत मुश्किल वक्त है.'' इस हार के बाद अब माराडोना के करियर पर भी सवाल उठने लगे हैं. प्रशंसकों की एक जमात नहीं चाहती है कि मैराडोना भावुक होकर कोच के पद को अलविदा कह दें.

रिपोर्ट: डीपीए/ओ सिंह

संपादन: एन रंजन