1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
आपदा

अर्पित पैलेस की आग में 17 की मौत

१२ फ़रवरी २०१९

दिल्ली के एक होटल में आग लगने से 17 लोगों की मौत हो गई. आग होटल की ऊपरी मंजिलों पर लगी थी. कुछ लोगों ने जान बचाने के लिए नीचे छलांग भी मारी.

https://p.dw.com/p/3DBVC
Indien Hotelbrand in Neu Delhi
तस्वीर: Reuters/A. Fadnavis

करोल बाग इलाके में अर्पित पैलेस होटल में मंगलवार तड़के भीषण आग लग गई. मृतकों में एक महिला और बच्चा भी शामिल है जबकि तीन अन्य घायल हैं. दमकल विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि सुबह 4.30 बजे आग लगने की सूचना मिली जिसके तुरंत बाद दमकल की 25 गाड़ियां घटनास्थल पर भेजी गईं, आग से बचने के लिए तीन लोगों ने इमारत से नीचे छलांग लगा दी.

पुलिस उपायुक्त मंदीप रंधावा ने आईएएनएस को बताया कि करोल बाग में छह मंजिला होटल अर्पित पैलेस से 35 लोगों को बचाया गया है. दमकल विभाग के मुख्य अधिकारी जीसी मिश्रा ने कहा, "मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है. ज्यादातर पीड़ितों की मौत दम घुटने से हुई."

Indien Hotelbrand in Neu Delhi
आग बुझाने के बाद बिल्डिंग की तलाशी लेते दमकल अधिकारीतस्वीर: Reuters/A. Fadnavis

करीब तीन घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका. दमकल अधिकारी जीसी मिश्रा के मुताबिक, "जब दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची, तो आग की लपटें इमारत से बाहर निकल रही थीं. उस समय भी कई लोग सो रहे थे."

होटल में बेसमेंट, ग्राउंड फ्लोर और चार अन्य मंजिलें हैं. एक परिवार ने किसी विशेष समारोह के लिए होटल के 35 कमरे बुक किए हुए थे. तीसरी और चौथी मंजिल पर लगी आग नीचे की मंजिलों पर भी पहुंच गई. केवल बेसमेंट और ग्राउंड फ्लोर आग की चपेट में नहीं आए. मिश्रा ने कहा, "प्रथम दृष्टया हादसे की वजह शॉर्ट सर्टिक लग रही है."

आईएएनएस