1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अलग भूमिका, अलग पहचान

९ सितम्बर २०१२

रजत कपूर को इस बात की शिकायत है कि उनकी फिल्म कोर्पोरेट के बाद उन्हें एक ही तरह के किरदार मिल रहे थे. उन्होंने कुछ अलग तरह की फिल्में के लिए कई फिल्में छोड़ी और तब अपने लिए एक पहचान बनाई.

https://p.dw.com/p/165gd
तस्वीर: AP

मधुर भंडारकर की फिल्म कोर्पोरेट में कपूर एक स्टाइलिश बिजनेसमैन के तौर पर दिखे. लेकिन 51 साल के अभिनेता को उसके बाद कई फिल्में छोड़नी पड़ीं क्योंकि उनमें एक ही तरह के रोल थे. रजत बताते हैं, "मैं हमेशा कुछ ऐसा करना चाहता था जो बिलकुल अलग हो. मुझे बार बार एक ही चीज करना अच्छा नहीं लगता. कॉर्पोरेट के बाद मुझे एक ही तरह के रोल मिल रहे थे. मुझे निर्देशकों से फोन आते थे जो चाहते थे कि मैं एक उद्योगपति का वैसा ही किरदार निभाऊं. लेकिन मैंने उन्हें छोड़कर अलग तरह की फिल्में की."

रजत कपूर ने भेजा फ्राई, मिथ्या और फंस गए रे ओबामा जैसी कई छोटी छोटी फिल्में भी की हैं. रजत कहते हैं,  "मैं कभी ट्रेंड पर नहीं गया. मैंने हमेशा वो काम किए जिसमें मुझे अपनी प्रतिभा को इस्तेमाल करने का मौका मिला, न कि जिससे मैं पैसे कमा सकूं. मैंने फिल्म करने से पहले कभी नहीं सोचा कि लोगों को यह पसंद आएगा या नहीं."

रजत कपूर अपनी सबसे नई फिल्म आई एम 24 में एक लेखक की भूमिका निभा रहे हैं. फिल्म का निर्देशन सौरभ शुक्ला ने किया है. फिल्म में कपूर एक लड़की के प्रेम में फंस जाते हैं जो उनसे उम्र में बहुत छोटी है. लेखक के सिर पर बाल बहुत कम होने के बारे में कपूर कहते हैं कि उन्हें इस बात से आपत्ति भी हुई, "मुझे लगा कि अगर मैं इस वक्त अपने बाल काटूंगा तो जिंदगी भर गंजा रह जाऊंगा. लेकिन सौरभ ने मुझसे इतना कहा और मैं काफी खुशनसीब हूं कि मुझे कोई शर्मनाक स्थिति से गुजरना नहीं पड़ा. इस किरदार को निभाना मजेदार था क्योंकि इसके बहुत सारे पहलू हैं."

कपूर ने अपना करियर निर्देशक के रूप में शुरू किया और अपने फिल्मों और डॉक्यूमेंटरी के लिए तीन राष्ट्रीय पुरस्कार भी जीते. कहते हैं, "मेरे युवा दिनों में मैं अपने परिवार के साथ फिल्में देखा करता था और 14 साल की उम्र में मैंने तय किया कि मैं फिल्में बनाना चाहता हूं. मैंने एक्टिंग पर ध्यान दिया और दिल्ली के थियेटर में शामिल हुआ. 1990 की दशक में एक्टिंग के किरदार मिलने मुश्किल थे और मैंने शॉर्ट फिल्में लिखी और उनका निर्देशन किया".  उन्होंने आमिर खान के साथ दिल चाहता है में पहली बार एक्टिंग की.

कपूर दीपा मेहता की फिल्म 'मिडनाइट्स चिल्ड्रेन' और शरद कटारिया की 'ए मिडसमर नाइट्स ड्रीम' में दिखेंगे. वे आंखों देखी नाम की फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं और दो नई पटकथाओं पर काम कर रहे हैं.

एमजी/एनआर(पीटीआई)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी