आइए चलें जर्मनी की रूमानी सड़क पर
माइन नदी और आल्प्स पहाड़ों के बीच स्थित "रोमांटिक रोड" जर्मनी के सबसे रूमानी पर्यटन वाले रास्तों में शामिल है. इसमें आप किले, महल, चर्च, ईसाई मठ, खूबसूरत शहर और रंगीन कुदरती नजारे, सब कुछ देख सकते हैं.
एक शानदार शुरुआत: वुर्त्सबुर्ग
'द वुर्त्सबुर्ग रेजिडेंस' बरोक कलाकृति का एक उत्कृष्ट नमूना है जो कभी सामतों और शासकों का घर हुआ करता था. आज यह यूनेस्को विश्व धरोहर है. यहीं से रोमांटिक रोड की शुरुआत होती है. लेकिन इस रास्ते पर निकलने से पहले यहां देखने के कुछ और आकर्षण भी हैं, जैसे खूबसूरत पुराना टाउन सेंटर, माइन नदी का किनारा और शहर के चारों तरफ फैले अंगूर के बाग.
खूबसूरत शहर: रोथेनबुर्ग ओब डेय टाउबर
यह एक ठीक वैसा ही पुराना जर्मन शहर है, जैसा अक्सर पर्यटकों के कल्पना में होता है. खुद पर गर्व करता हुआ, मजबूत सीमाओं, मनोहर दृश्यों और तंग गलियों वाला शहर. यह जर्मनी के उन शहरों में से है जहां सबसे ज्यादा पर्यटक आते हैं.
पूरे साल क्रिसमस के उपहार
पर्यटकों में लोकप्रिय मशहूर दुकान केथे वोल्फार्ट की शुरुआत एक म्यूजिक बॉक्स से हुई थी जो इसके संस्थापकों विल्हेम और केथे वोल्फार्ट ने जर्मनी में एक अमेरिकी सैन्य अधिकारी को क्रिसमस के तोहफे में दिया था. उस अधिकारी ने ऐसे और डब्बे खरीदने चाहे. लेकिन फरवरी आ चुकी थी और यह तोहफा सिर्फ क्रिसमस के समय ही मिलता था. तो वोल्फार्ट परिवार ने एक ऐसी दुकान ही खोल दी जहां पूरे साल क्रिसमस के उपहार मिलते हैं.
गोल दुनिया: नॉर्डलिंगेन
नॉर्डलिंगेन शहर की दीवार "सिटी वॉल" 2.7 किलोमीटर लंबी है और जर्मनी की ऐसी एकलौती दीवार है जिस पर चढ़कर आप पुराने टाउन सेंटर का पूरा चक्कर लगा सकते हैं. इसमें पांच दरवाजे भी हैं जिन्हें "सिटी गेट" कहा जाता है. यह शहर लकड़ी के ढांचे वाली इमारतों से भी भरा हुआ है. इसके अलावा यह शहर अपने रेल म्यूजियम के कारण रेल प्रेमियों के बीच भी लोकप्रिय है.
बवेरिया का रेल संग्रहालय
नॉर्डलिंगेन कभी पांच रेलवे लाइनों का मुख्य जंक्शन हुआ करता था. आज आप बवेरिया के इस निजी रेल संग्रहालय में करीब 100 असली रेल गाड़ियां देख सकते हैं, जिनमें 25 भाप के इंजन भी शामिल हैं. यहां आकर रेल प्रेमी बीते समय की यादों में खो जाते हैं.
ऑग्सबुर्ग की सांस्कृतिक धरोहर
ऑग्सबुर्ग में रुकना कभी बेकार नहीं जाता. यहां आप बेर्टोल ब्रेष्ट का जन्म स्थान देख सकते हैं, यहां की मशहूर कठपुतलियों का कार्यक्रम देख सकते हैं या चाहें तो टाउन सेंटर की सैर पर भी जा सकते हैं. शहर के ऐतिहासिक स्थलों में से एक यहां का सिटी हॉल भी है, जिसकी बरोक मीनारें प्याज के आकार की हैं.
88 सेंट में आवास: फुग्गेराई
बैंकों के व्यवसाय का मालिक फुग्गर परिवार ऑग्सबुर्ग का सबसे अमीर और शक्तिशाली परिवार था. ये रजवाड़ों को ठाठ से जीने और युद्ध का खर्चा उठाने के लिए भी पैसे देता था. इसी परिवार ने फुग्गेराई भी बनवाया, जो दुनिया का सबसे पुराना सोशल हाउसिंग परिसर है. 1521 से लेकर आज तक ऑग्सबुर्ग के जरूरतमंद लोग यहीं रहते हैं. तब से रहने का किराया है सिर्फ एक राइनिश गुल्डन प्रति वर्ष, जो 88 सेंट के बराबर है.
अद्भुत हाइक और नजारों वाला आल्प्स
रोमांटिक रोड पर सफर करने के कई साधन हैं, जैसे गाड़ी से, बस से या साइकिल से. और तो और पैदल चलने के रास्ते भी बने हुए हैं, जो सड़क के यातायात से दूर यहां के सुंदर नजारों का आनंद लेने का मौका देते हैं. आप जितना दक्षिण की ओर जाएंगे, पहाड़ और ऊंचे होते जाएंगे और नजारे और खूबसूरत.
एक रोकोको मास्टरपीस
बवेरिया के फाफेनविंकल प्रांत में कई सुंदर चर्च हैं. इनमें वाइस के पिल्ग्रिमेज चर्च का अलग ही दर्जा है. 1738 में ऐसी खबर फैल गई थी कि यहां लकड़ी की एक कलाकृति पर आंसू देखे गए थे. उसके बाद से लोग बड़ी संख्या में यहां तीर्थ यात्रा पर आने लगे. इन यात्रियों की सुविधा के लिए एक और बड़ा चर्च बनवा दिया गया, जो एक रोकोको मास्टरपीस बन गया. आज उसे यूनेस्को विश्व धरोहर का दर्जा प्राप्त है.
अंतिम पड़ाव: नॉयश्वानश्टाइन कासल
कई लोगों के लिए ये रोमांटिसिज्म की सर्वश्रेष्ठ कलाकृति है. इसे बवेरिया के लुडविष द्वितीय ने करीब 150 साल पहले बनवाया था. इसका डिजाइन मध्य युग के रूमानी अंदाज पर आधारित था लेकिन इसमें आधुनिक युग की शैलियों की भी छवि है. आज करीब 15 लाख लोग हर साल यहां आते हैं, और यह रोमांटिक रोड का कभी न भूलने वाला अंतिम पड़ाव बन गया है. रिपोर्ट: कैर्स्टीन श्मिट